Advertisement
इंद्री 16 अक्टूबर
AMIT SAROHA
हरियाणा में पंचायतों व जिला परिषद चुनावों की घोषणा होते ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। इसी के चलते जिला परिषद के वार्ड 1 से बुढऩपुर खालसा निवासी समाजसेवी मदन लाल शर्मा ने अपनी ताल ठौंक दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन लाल शर्मा ने कहा कि वो जिला परिषद के 1 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि अपने वार्ड के लोगों की सेवा करना है। मदन लाल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वो वार्ड के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगें ओर बिना किसी भेदभाव के 36 बिरादरी के काम होगें।
उन्होंने वार्ड ऱ्वासियों से अपना वोट रूपी आर्शिवाद देकर कामयाब बनाने की अपील की। बलजीत सिंह जोगी बुढ़नपुर राजबीर राणा मुखला राजेंद्र शर्मा सुखदेव शर्मा रामदत्त शर्मा महिन्द्र तगी वेद प्रकाश।
Advertisement