वडोदरा नाव हादसे में VMC का पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर अरेस्ट: कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के पार्टनर समेत अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

15
वडोदरा नाव हादसे में VMC का पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर अरेस्ट: कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के पार्टनर समेत अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

 

हरणी तालाब में 18 जनवरी को बोट पलटने से 12 मासूमों के साथ 2 टीचर्स की मौत हो गई थी।

वडोदरा के हरणी लेक नाव हादसे के मामले में विशेष जांच दल एसआईटी ने वडोदरा म्यनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर गोपाल शाह को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस लेक का रखरखाव करने वाले कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के पार्टनर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नामजद 11 आरोपी अभी भी फरार हैं।

75वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हुई फाइनल रिहर्सल एसडीएम ने किया परेड़ व रिहर्सल का निरीक्षण

12 बच्चों और दो टीचर्स की हुई मौत हरणी तालाब में 18 जनवरी

.
पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस सशक्त भारत का सपना नेताजी की कार्यशैली में विद्यमान था: विजयपाल सिंह

.

Advertisement