बेरोजगारों की बारात को लेकर सोनू मलिक को बान बैठाते हुए
हरियाणा के रोहतक में शनिवार को मकर संक्राति के दिन बेरोजगारों की बारात का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं ही नहीं, बुजुर्गों, खिलाड़ियों व दिव्यांगों आदि की समस्याओं को उठाया जाएगा। बेरोजगारों की बारात को लेकर मानसरोवर पार्क में 12 बजे अनेक लोग एकत्रित होंगे।
टेस्ट के लिए इशान, सूर्या; रोहित-कोहली टी20 से बाहर, शॉ अंदर
विरोध स्वरूप बेरोजगारों की बारात भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक निकाली जाएगी। जिसमें जनता की समस्याओं को रखा जाएगा। बेरोजगारों की बारात को लेकर नवीन जयहिंद पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं। वहीं विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को बेरोजगारों की बारात का न्यौता भी दे चुके हैं।
बेरोजगारों की बारात को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों का मुकुट पहने हुए आपस में बातचीत करते हुए लोग
रेवाड़ी पहुंचे राज्यपाल: गौशाला में 108 कुंडीय महायज्ञ में डाली पूर्णाहुति; ITBP सेंटर भी पहुंचे
लोगों की उठाएंगे समस्याएं
नवीन जयहिंद ने बेरोजगारों की बारात को लेकर कार्ड भी प्रकाशित किया हुआ है। कार्ड में गूंगे विपक्ष को भाती बनाया गया है। वहीं लंच में युवाओं को सरकार के झूठे आश्वासन मिलेंगे। साथ ही बारात का स्वागत भी हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों की समस्या को उठाना है।
सोनू मलिक को बैठाया बान
सेक्टर-6 स्थित बाग में शुक्रवार को बेरोजगारों की बारात को लेकर सोनू मलिक को बान बैठाया गया। इस दौरान सरकार के मंत्रियों का मुकूटा पहने हुए सरकार प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वहीं शनिवार को बेरोजगारों की बारात निकाली जाएगी। इसके लिए सभी लोग मानसरोवर पार्क में एकत्रित होंगे।
बेरोजगारों की बारात को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए सरकार के मंत्रियों का मुकुट पहने लोग
खाप प्रतिनिधियों को लगाए जाएंगे थापे
नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात में खाप प्रतिनिधियों को थापा लगाया जाएगा। क्योंकि उनके अंदर सरकार के विरोध में बोलने की हिम्मत होती है। साथ ही उनके कंधों पर समाज को बचाने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए उन्होंने खाप प्रतिनिधियों को बेरोजगारों की बारात में पहुंचने का आह्वान किया।
जेल में मिला था आइडिया
नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात का आइडिया उन्हें जेल में मिला था। जब जेल में गए थे, उस दौरान एक बंदी ने उन्हें सुझाव देते हुए कहा कि बुजुर्गों की बारात निकाली थी और वह इनती बड़ी रही। ऐसे में युवाओं की बारात निकालनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या उठाई जा सके। वह बंदी भी सरकार से तंग था।