हरियाणा के रोहतक के गांव बसंतपुर में किसान से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। किसान को फोन करके पहले तो बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाया। वहीं बाद में एक एप डाउनलोड करवाई और 2 रुपए मांगे। जब 2 रुपए दे दिए तो इसके बाद खाते से 48963 रुपए ठग लिए।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव वोटिंग से पहले उड़ी अफवाह: कांग्रेस काउंसलर गुरबख्श रावत की AAP में जॉइनिंग; छाबड़ा बोले- बैकआउट कर गई थी
गांव बसंतपुर निवासी तेजबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके पास एक फोन आया। जिसमें सामने वाले ने कहा कि आपने बिजली बिल नहीं भरा है। इसलिए बिजली बिल बकाया है। जिसके कारण शाम को बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
एप डाउनलोड करवाकर मांगे 2 रुपए
बिजली कनेक्शन कटने के बाद जब दोबारा से उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल की। तो सामने वाले ने क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उसके कहे अनुसार एप डाउनलोड कर ली। इसके बाद सामने वाले ने फोन पर कहा कि पहले 2 रुपए भजें और तेजबीर ने कहे अनुसार 2 रुपए भेज दिए। इसके बाद देखा तो पाया कि उसके अकाउंट से कुल 48963 रुपए कट गए।
वायकॉम 18 ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार 951 करोड़ में जीते
48963 रुपए ठगे
उन्होंने बताया कि जब उसने अपना अकाउंट संभाला तो पाया कि उसके खाते से 48963 रुपए कटे हुए हैं। जिससे स्पष्ट हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। वहीं ठगी का पता लगने के बाद मामले की शिकायत साइबर साइट व टोल फ्री नंबर पर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
खबरें और भी हैं…
.
कैथल में ग्रामीणों ने किया रोड जाम: पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े; बेटी उठाने की धमकी पर किया सुसाइड
.
Post Views: 15
रोहतक में किसान से ठगी: बिजली कनेक्शन काटने का दिखाया डर, एप डाउनलोड करवाकर मांग 2 रुपए, खाते से कटे 48963
हरियाणा के रोहतक के गांव बसंतपुर में किसान से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। किसान को फोन करके पहले तो बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाया। वहीं बाद में एक एप डाउनलोड करवाई और 2 रुपए मांगे। जब 2 रुपए दे दिए तो इसके बाद खाते से 48963 रुपए ठग लिए।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव वोटिंग से पहले उड़ी अफवाह: कांग्रेस काउंसलर गुरबख्श रावत की AAP में जॉइनिंग; छाबड़ा बोले- बैकआउट कर गई थी
गांव बसंतपुर निवासी तेजबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके पास एक फोन आया। जिसमें सामने वाले ने कहा कि आपने बिजली बिल नहीं भरा है। इसलिए बिजली बिल बकाया है। जिसके कारण शाम को बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
एप डाउनलोड करवाकर मांगे 2 रुपए
बिजली कनेक्शन कटने के बाद जब दोबारा से उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल की। तो सामने वाले ने क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उसके कहे अनुसार एप डाउनलोड कर ली। इसके बाद सामने वाले ने फोन पर कहा कि पहले 2 रुपए भजें और तेजबीर ने कहे अनुसार 2 रुपए भेज दिए। इसके बाद देखा तो पाया कि उसके अकाउंट से कुल 48963 रुपए कट गए।
वायकॉम 18 ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार 951 करोड़ में जीते
48963 रुपए ठगे
उन्होंने बताया कि जब उसने अपना अकाउंट संभाला तो पाया कि उसके खाते से 48963 रुपए कटे हुए हैं। जिससे स्पष्ट हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। वहीं ठगी का पता लगने के बाद मामले की शिकायत साइबर साइट व टोल फ्री नंबर पर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
.
कैथल में ग्रामीणों ने किया रोड जाम: पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े; बेटी उठाने की धमकी पर किया सुसाइड
.