राजौरी में मेजर ने साथियों पर फायरिंग की, ग्रेनेड फेंका: 3 अफसर सहित 5 जवान घायल; आर्मी ने कहा- गलती से ग्रेनेड फटा, 1 घायल

 

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना थानामंडी के पास नीली पोस्ट की है। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक आर्मी अफसर ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान साथियों पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंका। घटना में 3 अधिकारी सहित 5 जवान घायल हो गए। न्यूज एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।

5 राज्यों में चुनाव से पहले किसानों पर फोकस: किसान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने की तैयारी; इसी महीने प्रस्ताव संभव

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना थानामंडी के पास नीली पोस्ट की है। फायरिंग मेजर रैंक के अफसर ने की है। हालांकि हमले की वजह पता नहीं चल सकी है, जांच की जा रही है।

वहीं, आर्मी ने कैंप में ऐसी घटना होने से इनकार किया है। आर्मी के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक अफसर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। ग्रेनेड ब्लास्ट की जांच की जा रही है।

आर्मी अफसर ने 8 घंटे तक कैंप के अंदर हंगामा किया
PTI के सूत्रों के मुताबिक, आर्मी अफसर ने 8 घंटे तक कैंप के अंदर हंगामा किया। पहले तो उसने साथियों पर गोलीबारी की। इसके बाद वो शस्त्रागार में जाकर छिप गया।

कमांडिंग ऑफिसर ने अपने डिप्टी कमांडिंग अधिकारी और मेडिकल ऑफिसर के साथ उसको समझाने और सरेंडर करने के लिए कहा, तो उसने उन पर ग्रेनेड फेंके। इसमें तीनों अधिकारी घायल हो गए। वहीं, डिप्टी कमांडिंग अधिकारी की हालत नाजुक है।

आर्मी के अन्य जवानों ने रात 11 बजे के आसपास उसे पकड़ लिया, जिसके बाद मामला शांत हो पाया। वहीं, घटना पर जम्मू के डिफेंस PRO लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा- यहां कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। यह कैंप के अंदर की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

मणिपुर में उपद्रवियों ने मैतेई इलाके में दो-तीन घर जलाए: कई राउंड फायरिंग की; पुलिस ने हालात सामान्य होने का दावा किया

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं …

जुलाई 2022: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 15 जुलाई को सेना के एक जवान ने अपने 4 साथियों पर फायरिंग कर दी थी। घटना में गोली लगने से 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य जवान घायल हो गए थे। यह घटना सुरनकोट इलाके में स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन में घटी थी।

जून 2022: पंजाब के पठानकोट जिले के मीरथल कैंटोनमेंट में 27 जून को एक जवान ने अपने दो सो रहे साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कैंटोनमेंट में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया था। आर्मी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी को पकड़ लिया था।

ये खबरें भी पढ़ें …

जम्मू-कश्मीर में जवान की सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 17 सितंबर को सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। इससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। बांदीपोरा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें …

बठिंडा में 4 जवानों पर गोलियां साथी ने चलाईं, गार्ड रूम से राइफल चुराई थी

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 12 अप्रैल को 4 जवानों पर फायरिंग साथी गनर ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं, वह उसका शारीरिक शोषण करते थे। पूरी खबर पढ़ें …

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला में विनोद शर्मा-असीम गोयल आमने-सामने: भाजपा MLA की पूर्व केंद्रीय मंत्री को खुली चेतावनी; बोले-जित्थे देखना है देख,टैम बंध के देख

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!