एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का संयोजन डा. जयविन्द्र शास्त्री ने किया। वहीं निर्णायक मण्डली में डा. राजेश कुमार व अमित कुमार शामिल रहे। वहीं चांद, कामना, अंजू, कुलवंत, सावन विशेष रूप से मौजूद थे।
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का संयोजन डा. जयविन्द्र शास्त्री ने किया। वहीं निर्णायक मण्डली में डा. राजेश कुमार व अमित कुमार शामिल रहे। वहीं चांद, कामना, अंजू, कुलवंत, सावन विशेष रूप से मौजूद थे।
अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के दैनिक ज्ञान में वृद्धि होती है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एवं उन्हें संस्कृत विषय की उत्तम जानकारी देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से महान लेखकों, वेद, महाभारत, रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता गीता एवं प्राचीन एवं आधुनिक संस्कृत साहित्य के बारे में प्रश्न पूछे गए और बच्चों ने उनके जवाब दिए। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।