रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता: एसडीएम मनदीप कुमार

122
Advertisement

80 रक्तदाताओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

सफीदों,        आरके फाउंडेशन के तत्वावधान में उपमंडल के गांव मुवाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 80 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर एसडीएम असंध मनदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा विशेष रूप से मौजूद थे। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।

अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। आज भी देश में रक्त की भारी कमी है और रक्त की कमी के कारण कई बार व्यक्ति की जान चली जाती है। रक्त की सुचारू आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकुमार राणा, कुलदीप पटवारी, राकेश भारद्वाज, संदीप वर्मा, सुमेर राणा, पिंटू व नीरज आदि मौजूद थे।
Advertisement