मोदी का चला मैजिक: चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री ने 150 विधानसभा क्षेत्र सवा साल में कवर किए, इनमें 95 सीटों पर जीती भाजपा

 

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत का सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जा रहा है। इसे एआई आर्टिस्ट सादिक एसके ने कुछ इस तरह इमेजिन किया।

चुनाव प्रचार के दाैरान अंतिम दाैर में पीएम नरेंद्र माेदी ने करीब 19 सभा और राेड शाे के कार्यक्रम किए। इनमें मुख्यालय और माैके की विधानसभाओं की बात करें ताे 19 में से 11 जगहाें पर बीजेपी प्रत्याशियाें ने जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव पीएम माेदी के चेहरे पर लड़ा गया है। ऐसे में माेदी ने डेढ़ साै से अधिक विधानसभाएं पिछले सवा साल में कार्यक्रमाें के जरिए कवर की थी।

मिजोरम में MNF या कांग्रेस, फैसला आज: इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी इंचार्ज रहे रिटायर्ड IPS चर्चा में, नई पार्टी ZPM चौंका सकती है

पार्टी सूत्राें का आंकलन है कि इसमें 95 से अधिक सीटाें पर

.फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद का चुनाव लड़ने का मामला नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने जांच उपरांत जाति प्रमाण पत्र को किया निरस्त

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!