माफी याचिका पर फैसले में देरी पर दिल्ली-सरकार को फटकार: SC ने दो हफ्ते का समय दिया; एक आतंकी सहित 114 दोषियों के लगाई थी याचिका

13
माफी याचिका पर फैसले में देरी पर दिल्ली-सरकार को फटकार: SC ने दो हफ्ते का समय दिया; एक आतंकी सहित 114 दोषियों के लगाई थी याचिका
Advertisement

 

सुप्रीम कोर्ट ने 13 जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गफूर समेत 114 दोषियों की ओर से दायर माफी याचिका पर निर्णय लेने में देरी पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। गफूर को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में उम्रकैद हुई है। उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह 16 साल की सजा काट चुका है। इस आधार पर उसकी समय से पहले रिहाई की जाए।

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति: राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकवाद बढ़ाने के पाकिस्तानी मंसूबों नाकाम करेंगे सुरक्षाबल

मामले की सुनवाई जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने की। बेंच ने 14 साल से अधिक सजा काट चुके उम्रकैद के दोषियों की माफी याचिका स्वत: खारिज करने के लिए राज्य सरकारों को फटकार लगाई। कोर्ट ने गफूर की माफी याचिका समेत 114 याचिकाओं पर फैसला लेने के लिए सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है।

21 दिसंबर को हुई थी सजा समीक्षा बोर्ड की बैठक
सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने कोर्ट को बताया कि गफूर समेत 114 दोषियों की समयपूर्व रिहाई पर विचार के लिए बीते 21 दिसंबर को सजा समीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी। इसका मसौदा एलजी को सौंपने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को भेज दिया है। इस पर बेंच ने कहा कि आप जो कर रहे हैं वो शीर्ष कोर्ट के 11 दिसंबर के आदेश का उल्लंघन है।

ये खबर भी पढ़ें…
राजौरी-पुंछ सेक्टर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति; जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के पाकिस्तानी मंसूबों नाकाम करेंगे

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने के पाकिस्तान के मंसूबों को विफल करने के मकसद से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सर्वशक्ति की शुरुआत की है। इसमें भारतीय सेना पीर पांजाल माउंटेन रेंज के दोनों साइड सक्रिय आतंकियों का खात्मा करेगी। इस ऑपरेशन को उधमपुर में सेना हेडक्वार्टर और सेना की उत्तरी कमान की कड़ी निगरानी में शुरू किया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
शामियाना भी लगा व भोजन भी बना लेकिन नहीं पहुंची समिति विधानसभा की आश्वासन समिति ने करना था महाग्राम योजना में शामिल मुआना गांव का दौरा ऐन टाईम पर हुआ दौरा रद्द

.

Advertisement