भारत के टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना यूएस ओपन मेन्स डबल्स के फाइनल में; ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

 

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना 13 साल बाद एक बार फिर ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। रोहन ने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन के मेन्स डबल्स के फाइनल में जगह बनाई।

रोहतक में महिला ने छोड़ा घर: शराब पीने की आदी थी, पति ने रोका तो 2 बच्चों संग भागी, पहले भी छोड़ चुकी घर

हालांकि मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना पहले ही बाहर हो चुके हैं। वे इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी के साथ दूसरे दौर में हार गए थे।

इसके साथ ही 43 साल 6 महीने के बोपन्ना ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। बोपन्ना से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के डैनियल नेस्टर के नाम था।

 

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!