बहादुरगढ़ में कार ने 4 लोगों को रौंदा: 2 की मौत, दो गंभीर हालत में PGI रेफर; छोले भटूरे की रेहड़ी लेकर जा रहे थे

हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोहतक-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज रोहतक PGI में चल रहा है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नए मैनेजर का कहना है कि ‘वह अल-नासर में अपना करियर खत्म नहीं करेंगे, वह यूरोप लौट आएंगे’

मृतकों की पहचान करीब महेश (30), सोमनाथ (18) के रूप में हुई है। दोनों सिद्धार्थ नगर यूपी के रहने वाले थे। पिछले करीब 8 साल से यहां महावीर पार्क में रह रहे थे। दोनों देवीलाल पार्क के पास छोले भटूरे की रेहड़ी लगाते थे। रविवार शाम को दोनों काम खत्म होने के बाद रेहड़ी को लेकर कमरे की ओर जा रहे थ। इनके साथ इन्हीं के गांव का राजेश भी था।

बहादुरगढ़ में छोले भटूरे की रेहड़ी का रोड पर बिखरा पड़ा सामान।

कार ने चार लोगों को रौंदा
जैसे ही तीनों टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने रेहड़ी को टक्कर मार दी। कार सोमनाथ, महेश, राजेश व एक अन्य राहगीर को रौंद कर तेजी से आगे बढ़ गई। चारों लोगों को आनन फानन में बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां महेश और सोमनाथ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोनों घायलों को PGI रेफर कर दिया गया।

जींद में तेज रफ्तार कार की ऑटो से टक्कर: गोहाना रोड पर पलटा, 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

कार को मौके पर छोड़कर भागा ड्राइवर
SHO सुनील कुमार ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार में रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहा था। उसी दौरान उसने रेहड़ी लेकर जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। ड्राइवर घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर शहर की तरफ फरार हो गया। कार का नंबर ट्रेस कर व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। साथ ही व्यक्ति किस ओर भागा है, इसको लेकर आसपास के CCTV चेक किया जा रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.गरिमा-जीवन रक्षा के तहत 4252 लोगों की जानें बचाईं: ऑपरेशन मातृशक्ति से महिला जवानों ने 209 गर्भवतियों के प्रसव में मदद की

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!