बहादुरगढ़ में JCB का पंजा लगने से मौत: खेत में पाइप दबवाते हुए मिट्‌टी में दबा किसान, बचाव कार्य के दौरान हादसा

 

बहादुगढ़ में जेसीबी के पंजे से किसान की मौत की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गांव बराही स्थित निर्माणाधीन उत्तरी बाइपास साइट पर JCB का पंजा लगने से एक किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद JCB ऑपरेटर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और घटना के प्रति रोष व्यक्त किया। मृतक की पहचान पवन (42) के रूप में हुई है।

करनाल गौशाला में 45 गायों की मौत का मामला: कारण हरा चारा या साजिश, आज रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है खुलासा

बहादुरगढ़ में घटनास्थल पर पड़ा किसान पवन का शव।

बहादुरगढ़ में घटनास्थल पर पड़ा किसान पवन का शव।

पाइप दबवाते हुए मिट्‌टी के नीचे दबा
जानकारी के अनुसार, पवन रविवार शाम को ड्रेन के पास खेतों में पाइप दबवा रहा था। इसी दौरान मिट्टी के नीचे दब गया। बताया गया है कि JCB ऑपरेटर ने उसे मिट्‌टी से निकालने की कोशिश की। बचाव कार्य के दौरान पवन की गर्दन पर JCB का पंजा जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। JCB ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में रोष
सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता देख सूचना पाकर DSP अरविंद दहिया, SHO राम करण सिंह सहित कई पुलिस कर्मी व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
बहादुरगढ़ में कार ने 4 लोगों को रौंदा: 2 की मौत, दो गंभीर हालत में PGI रेफर; छोले भटूरे की रेहड़ी लेकर जा रहे थे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *