फरीदाबाद में 89 केंद्रों पर HCS की परीक्षा: डीसी विक्रम ने किया सेंटरों का निरीक्षण, परीक्षार्थियों से बात भी की

106
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को 89 केंद्रों पर 2 शिफ्टों में एचसीएस की लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अंडर जा सके। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी रही।

करनाल में मां बेटे पर तेजधार हथियार से हमला: जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान डीसी विक्रम ने परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

परीक्षा केंद्र में पहुंचे डीसी।

परीक्षा केंद्र में पहुंचे डीसी।

2 चरणों में हुई परीक्षा
उन्होंने कहा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग/ एचपीएससी ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उनसे फोन पर मौखिक रूप निर्देश ले ले।

एचसीएस परीक्षा का पहला चरण सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे हुआ।

 

खबरें और भी हैं…

.जींद में युवक की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार: पत्नी की मां शादी से नहीं थी खुश, मारने के लिए रची साजिश

.

Advertisement