फतेहाबाद में करंट से व्यक्ति जिंदा जला: जमालपुर शेखा स्टेशन पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आया; मालगाड़ी पर चढ़ा था

 

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के गांव जमालपुर शेखा स्थित रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम को एक दर्दनाक हाे गया। मालगाड़ी की छत पर चढ़ा एक व्यक्ति रेलवे की हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आ गया। करंट से उसकी पूरी बॉडी में आग लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। उसके धूं धूंकर जलती बॉडी को देख कर लोग सिहर उठे। काफ़ी देर तक व्यक्ति वहां तड़पता रहा। मृतक की पहचान जमालपुर निवासी बख्शी (50) के तौर पर हुई है।

चाकू की नोंक पर 4 हजार रुपये लूटने वाला दुसरा आरोपी काबू आरोपी से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद, भेजा जेल

मृतक बख्शी का फाइल फोटो।

मृतक बख्शी का फाइल फोटो।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को समय अनुसार हिसार से लुधियाना जाने वाली 045 75 रेलगाड़ी जैसे ही जमालपुर स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी। बख्शी सवारी गाड़ी से उतर कर मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर दूसरी ओर जा रहा था। उसी दौरान वह हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। करंट से उसके शरीर में आग लग गई और रेलवे लाइनों में जा गिरा।

जींद में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन: हिंदू जागरण मंच ने कहा- आफताब को फांसी नहीं बल्कि चौराहे पर गोली मारी जाए

बॉड़ी में लगी आग को बुझाते हुए।

बॉड़ी में लगी आग को बुझाते हुए।

इस बीच जोरदार धमाका भी हुआ। रेलवे कॉलोनी में आसपास के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय व्यक्ति के कपड़ों में आग लगी थी, जिसे तुरंत लोगो ने बुझाया। जीआरपी पुलिस आने के बाद मृतक के शव को टोहाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया जाएगा और पुलिस मामले की जांच करेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

दो लोगों से 18 बोतल शराब व 100 लीटर लाहण बरामद दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!