Advertisement
सफीदों, (महाबीर मित्तल): प्रैस कल्ब सफीदों पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। इसी कड़ी में प्रैस कल्ब ने नगर के रामा भट्ठा पर जाकर 50 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त वितरित किए।
देखें: अल नसर के प्रशंसक रोनाल्डो के नाम का जाप करते हैं, अल-खलीज के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेडमार्क उत्सव मनाते हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रैस कल्ब सफीदों के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने की। इस मौके पर समाजसेवी नीशू गुप्ता व संचालक वरूण गुप्ता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस मौके पर पत्रकार शिव कुमार शर्मा, महाबीर मित्तल, प्रवीन मित्तल, सुरेश शर्मा, देंवेंद्र शर्मा, विनय दीवान, अनु शर्मा, कप्तान सैनी, डिंपी माटा व मोहनलाल तुषीर विशेष रूप से मौजूद थे।
एवर्टन के खिलाफ अपना 21वां प्रीमियर लीग गोल करने के बाद एर्लिंग हैलैंड ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया
अपने संबोधन में प्रधान शिवकुमार शर्मा ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हर इंसान को अपने सामर्थय के अनुसार धन व समय निकालकर जरूरतमंदों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। प्रैस कल्ब सफीदों आगे भी इस प्रकार के समाजसेवा के कार्य निरतंर करता रहेगा।
3डी स्मार्ट ग्लास मेकर Luxexcel के अधिग्रहण के साथ मेटावर्स योजनाओं पर मेटा दोगुना हो गया
Advertisement