पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पिछले 2 साल से धक्के खा रहा है बेटा

147
Advertisement

 

14 सितंबर 2020 को हुई थी गांव मलार के पूर्व सरपंच धर्मपाल सैनी की मृत्यु

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, उपमंडल सफीदों के गांव मलार का एक युवक अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पिछले 2 सालों से अस्पताल के धक्के खा रहा है लेकिन उसे लाख जतन करने के बाद भी यह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो रहा है। इस प्रमाण पत्र के बिना उसके व परिवार के कई काम अटके पड़े हैं।

Android फ़ोन पर iMessage का उपयोग करना चाहते हैं? सनबर्ड आज़माएं: सभी विवरण

उपमंडल के गांव मलार के पूर्व सरपंच धर्मपाल सैनी (55) की मृत्यु गुरुग्राम के सत्यम मेडिकेयर अस्पताल अस्पताल में 14 सितंबर 2020 को हुई थी। मृतक के पुत्र कपिल सैनी ने यहां रविवार को बताया कि वह इस अस्पताल के चक्कर पिछले 2 साल से भी अधिक समय से काट रहा है अब तक अस्पताल प्रशासन ने उसके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं कराया है। कपिल ने बताया कि इस अस्पताल के संचालक नरेंद्र भट्टी का कहना है कि तब वह इस अस्पताल का संचालक नहीं था और तत्कालीन अस्पताल प्रशासन ने उसके पिता की मौत का इंद्राज ना करके रिकॉर्ड में डिस्चार्ज दिखाया हुआ है

सोनाली मर्डर केस की सुनवाई कल: आरोपी सुधीर- सुखविंदर के वकील जाएंगे गोवा; दायर की जा सकती है जमानत याचिका

जबकि उस समय अस्पताल के प्रबंधकों में शामिल पारस का कहना है कि उसने इस मौत की डेथ समरी बनाकर सरल पोर्टल पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपलोड कर दी थी। कपिल ने बताया कि बीच में उसे एक प्रमाण पत्र उसे व्हाट्सएप पर भेजा गया जिसके बार कोड को स्कैन किया गया तो वह किसी सुंदर लाल वशिष्ठ का मृत्यु प्रमाण पत्र निकला जो 19 सितंबर को स्वर्गवास हुआ था। कपिल ने अब इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य महानिदेशक व गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को की है।

करनाल में MBBS छात्रों को मारे धक्के: ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने निकले तो पुलिस ने रोका, IMA ने की दुर्व्यवहार की आलोचना

उसका कहना है कि यदि 15 दिन के भीतर उसके शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस अस्पताल के प्रबंधकों व डॉक्टरों पर आपराधिक मामला दर्ज कराएगा। मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है इसकी पुष्टि करते हुए रविवार को अस्पताल संचालक नरेंद्र भट्टी ने बताया कि धर्मपाल नाम के रोगी का उस दिन का रिकॉर्ड अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो मृत्यु प्रमाणपत्र कैसे बने

 

Advertisement