हरियाणा के अंबाला जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम रहे पंजोखरा थाना प्रभारी अजीत सिंह और पटवी चौकी प्रभारी पर गाज गिर गई है। अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने दोनों को लाइन हाजिर किया है।
मनी लॉन्ड्रिंग जांच के बीच Xiaomi India ने लीडरशिप में बड़े बदलाव की घोषणा की
इथेनॉल फैक्ट्री में वारदात के 4 घंटे की देरी से पहुंचे थे SHO
SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पंजोखरा SHO अजीत सिंह और पटवी चौकी इंचार्ज धूम सिंह ड्यूटी के दौरान काफी लापरवाही बरत रहे थे। गांव जटवाड़ में इथेनॉल फैक्ट्री की दीवार तोड़ने की घटना के 4 घंटे बाद SHO अजीत सिंह मौके पर पहुंचे थे। दोनों अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर कायम करने में नाकाम रहे, जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
इंस्पेक्टर अनंत राम और ASI रमेश को सौंपी कमान
SP जशनदीप सिंह रंधावा ने इंस्पेक्टर अजीत सिंह और SI धूम सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद इंस्पेक्टर अनंत राम को पंजोखरा थाना और ASI रमेश कुमार को पटवी चौकी कमान सौंपी है।