टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में IISc बेंगलुरु टॉप 250 में: पहली बार 91 इंडियन यूनिवर्सिटीज लिस्ट में शामिल

31
App Install Banner
Advertisement

 

देश के कई टॉप IITs ने इस रैंकिंग का लगातार चौथे साल बहिष्कार किया है। (फाइल फोटो)

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने साल 2017 के बाद पहली बार टॉप 250 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में जगह बनाई है।

टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में IISc बेंगलुरु टॉप 250 में: पहली बार 91 इंडियन यूनिवर्सिटीज लिस्ट में शामिल

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों और रीजन की 1904 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस साल पहली बार भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि देश के कई टॉप IITs ने इस रैंकिंग का लगातार चौथे साल बहिष्कार किया है।

झज्जर लघु सचिवालय में आशा वर्कर्स का प्रदर्शन: शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई; बोली- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना

संख्या के मामले में छठे से चौथे स्थान पर आया भारत
पिछले साल 75 इंडियन यूनिवर्सिटीज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। जगह बनाने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या के मामले में भारत इस साल चौथे स्थान पर रहा, जबकि पिछले साल यह छठे पायदान पर था।

लिस्ट के मुताबिक, भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटीज में अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस शामिल हैं। इन्हें टॉप 501 से 600 यूनिवर्सिटीज के बीच रखा गया है।

शिमला के बालूगंज पहुंची प्रियंका गांधी: शिव मंदिर लैंडस्लाइड में परिवार के सात लोगों को खोने वाली नीतिका से की मुलाकात; बंधाया ढांढस

ज्यादातर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 601 से 800 के बीच
601 से 800 टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में अलगप्पा यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, भारथिअर यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को रखा गया है।

वहीं, इसके अलावा लिस्ट में केआईआईटी यूनिवर्सिटी, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर, पंजाब यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वीआईटी यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

7 IIT’s ने इस रैंकिंग से बाहर होने का फैसला लिया था
2020 में कुल 7 IIT ने इस रैंकिंग से बाहर होने का फैसला लिया था, जिसमें बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूड़की शामिल थीं। इसके बाद रैंकिंग की पारदर्शिता और मानकों पर सवाल उठे थे। वहीं, IIT गुवाहाटी ने पिछले साल रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया था।

कालेज प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा व एनएसएस प्रभारी डा. जयविंद्र शास्त्री हुए सम्मानित उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने किया सम्मानित कालेज पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

यह खबर भी पढ़ें…

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में IIT बॉम्बे की ग्लोबल रैंक 149, देश में टॉप पर

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में 149वीं रैंक के साथ IIT बॉम्बे ने दुनिया के टॉप 150 संस्थानों में जगह बनाई है, जबकि देश में यह टॉप पर रहा है। यह संस्थान 2023 की रैंकिंग में 172वीं रैंक के साथ देश में दूसरे स्थान पर था। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का चीन पर निशाना: बोले- एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को वीजा न देकर किया भेद‌भाव

.

Advertisement