गुजरात में स्टूडेंट अब पढ़ेंगे गीता का पाठ: 6वीं से 8वीं के कोर्स में श्रीमद्भगवदगीता भी शामिल, शिक्षा मंत्री ने लॉन्च की किताबें

19
गुजरात में स्टूडेंट अब पढ़ेंगे गीता का पाठ: 6वीं से 8वीं के कोर्स में श्रीमद्भगवदगीता भी शामिल, शिक्षा मंत्री ने लॉन्च की किताबें
Advertisement

 

गीता जयंती के मौके पर राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने तीनों क्लास की किताबें लॉन्च कीं।

गुजरात के स्कूलों में अब 6वीं से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स भगवद् गीता भी पढ़ेंगे। गीता जयंती के मौके पर राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने गांधीनगर में ये किताबें लॉन्च कीं। यह पुस्तक राज्य शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई है।

पत्नी, दो बच्चों को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मार डाला: हरियाणा के शराबी बेरोजगार ने की वारदात, महाराष्ट्र के ठाणे की घटना

पुस्तक में गीता मंत्र और उनका गुजराती अनुवाद भी शामिल है।

.विद्यालय में मनाई गई प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती

.

Advertisement