पुराने बस स्टैंड के बाहर मुख्य रोड पर लगा जाम, यहां दिनभर रहती है यही स्थिति।
- पुराने बस स्टैंड के आगे दिनभर जाम की स्थिति से निपटने के लिए रोडवेज ने लिया निर्णय
प्रदेश के एकमात्र चार मंजिला बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद भी बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड से होने के चलते शहर में दिनभर रहने वाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए रोडवेज ने बसों के शैड्यूल में बदलाव किया है। रोडवेज ने कल यानि 8 दिसंबर से फतेहाबाद से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसों का संचालन नये बस स्टैंड से करने का निर्णय लिया है। ऐसे में पुराने बस स्टैंड से यात्रियों को नए बस स्टैंड तक ले जाने के लिए शहर में सिटी बसें चलाई जाएंगी।
यहां बता दें कि उद्घाटन के बाद रोडवेज ने सभी बसों का संचालन नए बस स्टैंड से किया था लेकिन नागरिकों व विद्यार्थियों के विरोध के चलते विभाग को बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड से ही करना पड़ा। ऐसा होने से लोगों को तो सुविधा मिली लेकिन शहर में जाम की स्थिति बढ़ गई और नए बस स्टैंड पर यात्री जाने बंद हो गए। इसलिए अब रोडवेज धीरे-धीरे सभी रूटों का संचालन नए बस स्टैंड से करना शुरू करेगा।
बसों का संचालन शहर के अंदर से हो रहा है, इसलिए नहीं आते यात्री
सभी सरकारी और प्राइवेट बसों का संचालन शहर के अंदर से हो रहा है, इसलिए सभी यात्री नये बस स्टैंड की बजाय शहर के बस स्टैंड पर ही उतरते हैं और यहीं से चढ़ते हैं। अब दो रूटों की बसें नए बस स्टैंड से संचालित होने से यहां रौनक बढ़ेगी।
फतेहाबाद और नरवाना रूटों की बसों ने जाना कर दिया है बंद
फतेहाबाद से उकलाना और नरवाना रूट पर जाने वाली सभी प्राइवेट बसें नये बस स्टैंड जाने की बजाय पुराने बस स्टैंड से सीधे ही अपने रूट पर जा रही हैं। नरवाना रूट की रोडवेज बसें भी नए बस स्टैंड नहीं जाती।
कोई हवाई जहाज मोड नहीं: यूरोप में उड़ान भरने वालों को जल्द ही इन-फ्लाइट 5जी डेटा सेवाएं मिलेंगी
जानिए… क्या रहेगी पूरी व्यवस्था किराये पर नहीं पड़ेगा असर
पहले चरण में कल से सिर्फ फतेहाबाद से चलने वाली दिल्ली-चंडीगढ़ रूट की बसें नए बस स्टैंड से संचालित होंगी। बाकी जिलों से आने वाली सभी बसें पहले की तरह ही शहर के अंदर से आएंगी। नए बस स्टैंड तक जाने के लिए सिटी बसें चलेंगी जिनका किराया 5 रुपये होगा, इसलिए उक्त दोनों रुटों के कुल किराये पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
4 मंजिला बस स्टैंड पिछले ढाई महीने से कर रहा यात्रियों का इंतजार
लंबे समय के इंतजार के बाद ढाई 2 महीने पहले शुरू हुआ हिसार रोड पर बना प्रदेश का एकमात्र 4 मंजिला बस स्टैंड पिछले ढाई महीने से यात्रियों का इंतजार कर रहा है। खास बात है कि इस बस स्टैंड से बसों का संचालन तो हो रहा है, रोडवेज का पूरा स्टाफ भी बैठता है लेकिन यात्रियों की इतनी कमी है कि रूटीन के कुल यात्रियों के 2 फीसदी यात्री भी इस बस स्टैंड से ना ही तो उतरते हैं और ना ही यहां से चढ़ते हैं।
पुराने अड्डे पर ज्यादा रुकने का समय नहीं, फिर भी रुक रहे
नये बस स्टैंड से आने वाली बसें जो शहर के अंदर से होते हुए विभिन्न रूटों पर जाती हैं उनका पुराने बस स्टैंड पर सिर्फ सवारी उतारने और चढ़ाने तक का ही रूकने का समय है, लेकिन यहां यात्रियों की भीड़ रहती है जिससे मैन रोड पर जाम लगता है।
दिल्ली-चंडीगढ़ की बसों का होगा सीधा संचालन: जीएम
पुराने बस स्टैंड से बसें संचालित होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है फतेहाबाद से दिल्ली-चंडीगढ़ की बसों का संचालन नए बस स्टैंड से करने का निर्णय लिया है, यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे।”
-शेर सिंह, जीएम, रोडवेज।
.रोहतक में बढ़ा डेंगू का खतरा: नवंबर के बाद दिसंबर माह भी बना पीक समय, 235 तक पहुंचा आंकड़ा