कर्नाटक विधानसभा के सामने सामूहिक सुसाइड का प्रयास: पुलिस की गिरफ्त में एक ही परिवार के 8 लोग, तीन बच्चे भी शामिल; बोले- हमें न्याय चाहिए

 

बेंगलुरु में विधासभा भवन के सामने एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सुसाइड का प्रयास किया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में आज (10 जनवरी) दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक परिवार के 8 सदस्यों ने विधानसभा के सामने सामूहिक सुसाइड का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन लोगों को बचाया और हिरासत में लिया है।

बिलकिस बानो केस, दाहोद एसपी बोले- दोषी संपर्क में नहीं: पुलिस को नहीं उनके सरेंडर की जानकारी, SC के फैसले की कॉपी भी नहीं मिली

मोहम्मद मुनैद उल्लाह और शाइस्ता बानो (48) अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं उनके साथ विधानसभा के सामने पहुंचे। उनके हाथ में कुछ कागज और कुछ तस्वीरें भी थीं। साथ ही मिट्टी का तेल भी था। मोहम्मद मुनैद ने पूरे परिवार सहित मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन लोगों को बचा लिया।

मोहम्मद मुनैद उल्लाह और शाइस्ता बानो ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड करना चाहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें बचाया और पुलिस वैन में बैठाकर साथ ले गए।

मोहम्मद मुनैद उल्लाह और शाइस्ता बानो ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड करना चाहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें बचाया और पुलिस वैन में बैठाकर साथ ले गए।

50 लाख के बदले अब तक चुकाए 95 लाख रुपए
पूछताछ में मोहम्मद ने बताया कि उसने साल 2016 में अदरक की खेती के लिए बेंगलुरु सिटी को-ऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन खेती में नुकसान हो गया। वह अब तक 50 लाख रुपए के लोन के बदले में 95 लाख रुपए बैंक में जमा करा चुका है।

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- बच्चे आप पैदा करो खूब: पीएम मोदी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है

मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसने लोन चुकाने में राहत पाने के लिए मिनिस्टर जमीर से भी मदद मांगी थी। उनकी तरफ से मदद का आश्वासन भी मिला, लेकिन लोन का ब्याज कम नहीं हुआ।

मोहम्मद का कहना है कि जिस बैंक से लोन लिया था अब वो हमारे 3 करोड़ के मकान को कम कीमत में नीलम करने जा रही है। पुलिस की वैन में बैठे मोहम्मद के हाथ में मकान की तस्वीर है।

मोहम्मद का कहना है कि जिस बैंक से लोन लिया था अब वो हमारे 3 करोड़ के मकान को कम कीमत में नीलम करने जा रही है। पुलिस की वैन में बैठे मोहम्मद के हाथ में मकान की तस्वीर है।

बैंक घर नीलाम करने की तैयारी में, हमें न्याय चाहिए
मोहम्मद के मुताबिक, अब बैंक हमारे 3 करोड़ की कीमत के लिए घर को 1.41 करोड़ रुपए में नीलाम करने की तैयारी में है। न्याय पाने के लिए मैं परिवार सहित सुसाइड करने यहां आया हूं।

बेंगलुरु पुलिस ने मोहम्मद और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या का प्रयास करने और आईपीसी की धारा 290 के तहत पब्लिक प्लेस में हंगामा करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

महिला पुलिसकर्मी शाइस्ता को पकड़कर साथ ले जाती हुई।

महिला पुलिसकर्मी शाइस्ता को पकड़कर साथ ले जाती हुई।

यह खबर भी पढ़ें…

पुलिस बोली- महिला CEO ने बच्चे का मर्डर प्लान किया: होटल में कफ सिरप की हैवी डोज दी, पोस्टमॉर्टम में दम घुटने से मौत की बात

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या प्लान की थी। इसी प्लानिंग के तहत 39 साल की सूचना अपने बेटे को लेकर गोवा आई और होटल रूम में उसका मर्डर किया। गोवा पुलिस ने मर्डर के दो दिन बाद बुधवार को इस बात की आशंका जाहिर की है

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- बच्चे आप पैदा करो खूब: पीएम मोदी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है

VIDEO: रन लेते समय पिच पर बल्लेबाज की मौत, खिलाड़ियों ने CPR दिया पर जान नहीं बचा सके

नोएडा में 34 साल के बैटर को क्रिकेट की पिच पर हार्ट अटैक आ गया। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे, लेकिन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था।

 

खबरें और भी हैं…

.
स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!