करनाल में जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत: 3 अस्पताल में भर्ती, चमड़ा फैक्ट्री के 40 फीट गहरे गड्‌ढे की सफाई करने उतरे थे

215
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के करनाल में रविवार को 3 मजदूरों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। उनके 3 साथी अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मरने वालों की पहचान करनाल के सतीश, झारखंड के पवन और बिहार के राजू के रूप में हुई।

गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर कटाक्ष: बोले-राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार, हमेशा करते हैं नकारात्मक बातें

घटना कुंजपुरा स्थित संजय लैदर नामक चमड़ा फैक्ट्री में हुई। बताया जा रहा है कि मजदूरों को फैक्ट्री में बने लगभग 40 गहरे गड्‌ढे को साफ करने के लिए उतारा गया, लेकिन जहरीली गैस चढ़ने से उनका दम घुटने लगा। किसी तरह मजदूरों को बाहर निकालकर करनाल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने 3 मजदूरों को मृत घोषित किया, जबकि 3 अन्य का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों की मौत एक-दूसरे को बचाते समय हुई। मजदूरों की मौत के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया है। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जजपा यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बोले:: संगठन पार्टी की रीढ़, जनता के बीच रहने से ही मिलती है मजबूती, युवा धैर्य और वफादारी से करें काम

फैक्ट्री मालिक की लापरवाही ने ली जान

मृतक सतीश के पिता के अनुसार, कुंजपुरा के मुगल माजरा में बनी

संजय लैदर फैक्ट्री, जिसमें जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत हो गई।

संजय लैदर फैक्ट्री, जिसमें जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत हो गई।

का मालिक उनके बेटे और अन्य मजदूरों को रविवार को काम पर लेकर गया। फैक्ट्री में मजदूरों को 40 फीट गहरे गड्‌ढे को साफ करने के लिए अंदर उतारा गया। मालिक ने इन मजदूरों को गड्‌ढे के अंदर उतारने से पहले इस बात की जांच नहीं की कि अंदर जहरीली गैस तो नहीं है। फैक्ट्री मालिक की इसी लापरवाही की वजह से उनके बेटे और अन्य मजदूरों की जान गई।

इस बीच घटना का पता चलते ही करनाल के ट्रॉमा सेंटर में मजदूरों के परिवार पहुंचना शुरू हो गए। इन परिवारों की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मजदूरों के परिवार की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अंबाला में एरिया मैनेजर के साथ धोखाधड़ी: एक्सिस बैंक कस्टमर केयर बनकर की बात; क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.43 लाख

एक-दूसरे को बचाने उतरे मजदूर

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद संजय लैदर नामक फैक्ट्री में गड्ढे की सफाई के लिए मजदूर लगाए गए। पुलिस के अनुसार, पहले एक मजदूर गड्‌ढे में उतरा तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर गया। जब वह भी बेहोश हो गया तो उनका तीसरा साथी नीचे उतरा लेकिन जहरीली गैस के कारण वह भी होश खो बैठा। इसके बाद अन्य मजदूर गड्‌ढे में उतरे तो उन्हें भी चक्कर आने लगे।

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी मजदूरों को किसी तरह बाहर निकालकर दो एंबुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां पहुंचने से पहले तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

फतेहाबाद में महिला और छात्रा से दुष्कर्म: शादियों में रोटी बनाने का काम करती है पीड़िता; नाबालिग को बहला फुसलाकर बनाया शिकार

फैक्ट्री मालिक फरार

जहरीली गैस की वजह से जान गंवाने वाले सतीश के पिता ने बताया कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। उसने मजदूरों के परिवारों को इसकी सूचना तक नहीं दी। परिवारों को यह तक नहीं बताया कि उनके बेटे कौन से अस्पताल में भर्ती है। मृतकों के परिवारों में इसे लेकर रोष नजर आया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक का फर्ज बनता था कि वह अस्पताल पहुंचे लेकिन वह नहीं आया।

 

खबरें और भी हैं…

.नप चुनाव में अकेला पड़ा भाजपा प्रत्याशी: पलवल कांग्रेस ने 12 को बुलाया सम्मेलन; आप को छोड़ इनेलो से ताल ठोक रहे करण

.

Advertisement