एस• के• मित्तल
सफीदों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के ईंट भठ्ठों पर एनसीडी कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जांचा। इस मौके पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. अंशुल, एएनएम रेखा, लैब टेक्नीशियन सुरजीत कुमार व अमित कुमार मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव रताखेड़ा के ईंट भठ्ठों पर कैंप लगाकर वहां पर काम करने वाले मजदूरों के खून के सैंपल लेकर उनके एचबी, ब्लड शुगर और एचआईवी टेस्ट किए।
सफीदों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के ईंट भठ्ठों पर एनसीडी कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जांचा। इस मौके पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. अंशुल, एएनएम रेखा, लैब टेक्नीशियन सुरजीत कुमार व अमित कुमार मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव रताखेड़ा के ईंट भठ्ठों पर कैंप लगाकर वहां पर काम करने वाले मजदूरों के खून के सैंपल लेकर उनके एचबी, ब्लड शुगर और एचआईवी टेस्ट किए।
अपने संबोधन में डॉक्टर अंशुल ने बताया कि हैल्थ एनसीडी कैंप में 26 प्रवासी मजदूरों का हैल्थ चैकअप किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप, शुगर, अनिमिया, मोटापे, घुटनों व कमर दर्द, खांसी व बुखार की जांच करके उन्हे उचित परामर्श देकर दवाईयां दी गई। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। वे अपनी उम्र, शरीरिक स्थिति व कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए ताजे एवं संतुलित आहार का सेवन करें। हाई बीपी वाले मरीज को सफेद नमक व घी का सेवन नहीं करना चाहिए।
शुगर मरीज को मीठा नहीं खाना चाहिए चाहे वो फल के रूप में हो या चीनी, गुड़, शक्कर के रूप में हो। स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए हमें संतुलित आहार के साथ-साथ साफ सफाई, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।