पूर्व विधायक नफे सिंह राठी।
हरियाणा के झज्जर में पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार के आत्महत्या केस में फंसे इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। झज्जर सेशन कोर्ट ने इस मामले में उनको अग्रिम जमानत दे दी है। इतना ही नहीं नफे सिंह राठी के भतीजे अजय दलाल उर्फ सोनू को भी अग्रिम जमानत मिली है। केस में अन्य आरोपी महेंद्र राठी और श्याम पटवारी ने भी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
ये था मामला
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार ने पुराने जमीनी विवाद के चलते आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक ऑडियो वायरल किया था। जिसमें उन्होंने नफे सिंह राठी समेत 6 लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे।
वकील श्यामसुंदर गोयल जानकारी देते हुए।
केस का बैकग्राउंड गलत
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के वकील श्यामसुंदर गोयल ने बताया कि जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के लिए नफे सिंह राठी और उनके भांजे समेत 6 लोगों को आरोपी ठहराया गया है। इस केस के लिए जो बैकग्राउंड पुलिस और जगदीश नंबरदार के परिजनों ने तैयार किया है, वह गलत है।
इस वजह से मिली जमानत
उनका कहना है कि नफे सिंह राठी ने जगदीश नंबरदार को कभी भी परेशान नहीं किया। इसलिए कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की है। वकील श्यामसुंदर गोयल का यह भी कहना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है, इसलिए नफे सिंह राठी को यह अग्रिम जमानत मिली है।