हरियाणा के अंबाला जिले में शातिर चोर फ्लिपकार्ट हब में हाथ साफ कर गए। यही नहीं, CCTV फुटेज किसी के हाथ न लगे इसके लिए वह DVR भी उठाकर अपने साथ ले गए। शातिर चोर ऑफिस में शटर तोड़कर घुसे। फ्लिपकार्ट के हब इंचार्ज ने कालाअंब पुलिस चौकी पुलिस को शिकायत सौंपी है।
कालाअंब निवासी दीपक ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट ऑफिस में हब इंचार्ज है। ऑफिस से पार्सल आने-जाने की देखरेख भी करता है। बुधवार शाम को वह अपना ऑफिस बंद करके चला गया था। गुरुवार सुबह आकर देखा तो शटर टूटा हुआ मिला।
अलमारी का टूटा मिला ताला
दीपक ने बताया कि ऑफिस में सारा सामान बिखरा पड़ा था। ऑफिस में रखी छोटी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से 36 हजार रुपए कैश, करीब एक लाख के पार्सल और DVR चोरी हुए मिले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ऑफिस के आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है।
अंबाला में फ्लिपकार्ट ऑफिस में चोरी: 36 हजार कैश और पार्सल पर हाथ साफ, CCTV की DVR भी उखाड़ ले गए
बिखरा पड़ा सामान।
.
एलोन मस्क आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर से बढ़ाकर 11 डॉलर कर सकते हैं