स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मीडिया का स्वतंत्र होना बेहद जरूरी: महाबीर मित्तल धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस

112
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के एमडी विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष विनोद कंसल ने की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल, प्रवीन मित्तल व विनय दीवान ने शिरकत की। स्कूल की डायरेक्टर गीतांजलि कंसल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पत्रकारों से मीडिया जगत से जुड़े सवाल जवाब किए। अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल ने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मीडिया का स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है। भारत में तो आजादी के बाद से ही मीडिया स्वतंत्र है और उसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की स्वतंत्रता की महती आवश्यकता जताई जा रही थी।
इस आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को विश्व स्वतंत्रता प्रेस दिवस के रूप में घोषित किया था। यह घोषणा 1991 में यूनेस्को के 26वें आम सम्मेलन सत्र में की गई एक सिफारिश के बाद हुई। प्रेस की आजादी के लिए पहली बार साल 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने मुहिम छेड़ी थी। इन पत्रकारों ने तीन मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों को लेकर बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक के नाम से भी जानते हैं। इसके ठीक दो साल बाद यानी साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया था। उस दिन से लेकर आज तक हर साल तीन मई को विश्व प्रेस आजादी दिवस मनाया जाता है।
महाबीर मित्तल ने कहा कि मीडिया में एक बहुत बड़ी ताकत होती है। देश की आजादी में भी पत्रकारिता का विशेष योगदान रहा है। जिस शोषित व वंचित की जब कोई ना सुनता हो उसे मीडिया सुनता है और पत्रकारिता के माध्यम से समस्याओं को उजागर करके उन्हे शासन व प्रशासन के समक्ष लाकर उनका निदान करवाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे नित्य समाचार पत्र को पढऩे और टीवी पर समाचारों को देखने की आदत जरूर डाले क्योंकि समाचार पत्र-पत्रिकाएं अपने आप में ज्ञान का खजाना होते हैं और देश-दुनिया की संपूर्ण जानकारियों व घटनाओं को पढ़ व देख सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के अध्यक्ष विनोद कंसल व डायरेक्टर गीतांजलि कंसल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement