रेवाड़ी में बाइक चुराने का VIDEO: 10 सेकेंड में लॉक तोड़ चुराई घर के बाहर खड़ी लेक्चरर की मोटर साइकिल, सुबह 3 बजे की घटना

62
App Install Banner
Advertisement

बाइक चोरी कर ले जाते हुए चोर CCTV कैमरे में नजर आए।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बाइक चोरी करने का एक VIDEO सामने आया है। चोरों ने शक्ति नगर में घर के बाहर खड़ी लेक्चरर की बाइक चोरी कर ली। 10 सेकेंड के भीतर लॉक तोड़कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरों के चेहरे पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पेंटागन के लिए भेजे गए गुप्त अमेरिकी सैन्य ईमेल सरल टाइपो के कारण माली में उपयोगकर्ताओं के लिए पुनर्निर्देशित हो गए – News18

चोरी करने से पहले कुछ देर चोर गली में खड़े रहे।

चोरी करने से पहले कुछ देर चोर गली में खड़े रहे।

सुबह 3 बजे की वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर में रहने वाले प्रेम कुमार गांव जड़थल स्थित सरकारी स्कूल में बतौर लेक्चरर तैनात हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि बीती रात उन्होंने अपनी हीरो बाइक रोजाना की घर के बाहर ही खड़ी की थी। परिवार के लोग घर में ही सोए हुए थे। सुबह 5 बजे उठे तो बाइक नहीं मिली। उन्होंने आसपास गली में तलाश की, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया।

दोनों चोर पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए।

दोनों चोर पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए।

CCTV में कैद हुए चोर
बाइक का पता नहीं चलने पर प्रेम कुमार ने अपने आसपास लगे CCTV कैमरे चैक किए तो उसमें 2 चोर गली में घुमते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पूरी फुटेज को चलाकर देखा तो पता चला कि सुबह करीब 3 बजकर 7 मिनट पर चोरों ने वारदात की।

अगर मैं क्रिकेट देखने आ रहा हूं, तो मैं नहीं चाहूंगा कि मेरे बच्चे आसपास हों: इंग्लैंड प्रशंसकों के ‘कठिन’ एशेज व्यवहार पर उस्मान ख्वाजा

कुछ सेकेंड के भीतर ही उनकी बाइक का लॉक तोड़ दिया और चोर बाइक लेकर भाग गए। प्रेम कुमार ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। साथ ही पुलिस को CCTV फुटेज भी दी गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
कार्लोस अलकराज की विंबलडन ट्रॉफी ने उन्हें नंबर 1 पर बनाए रखा है। मार्केटा वोंद्रोसोवा ने उन्हें नंबर 10 पर पहुंचा दिया है।

.

Advertisement