केजरीवाल के बंगले की CBI जांच होगी: मेनका बोलीं- इस्कॉन वाले कसाइयों को गाय बेचते हैं; नेपाली क्रिकेटर्स ने युवराज-रोहित के रिकॉर्ड तोड़े

 

 

कल की बड़ी खबर मणिपुर से जुड़ी रही, जहां भीड़ ने BJP स्टेट प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर में तोड़फोड़ की। वहीं, भाजपा ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। एक खबर केजरीवाल से जुड़ी रही, जिनके बंगले के रेनोवेशन में हुए खर्च और गड़बड़ियों की जांच CBI करेगी। हम आपको यह भी बताएंगे कि नेपाल के क्रिकेटर्स ने युवराज सिंह और रोहित शर्मा के कौन से रिकॉर्ड तोड़े…

केजरीवाल के बंगले की CBI जांच होगी: मेनका बोलीं- इस्कॉन वाले कसाइयों को गाय बेचते हैं; नेपाली क्रिकेटर्स ने युवराज-रोहित के रिकॉर्ड तोड़े

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. देशभर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा। साथ ही ईद-ए-मिलाद भी मनाया जाएगा। वहीं. जैन समाज के दशलक्षण पर्व का समापन होगा।
  2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ जाएंगे। यहां वे भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। खड़गे इस साल चौथी बार छत्तीसगढ़ जा रहे हैं।
  3. विदेश मंत्री एस जयशंकर वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।
  4. पलवल में वकीलों की हड़ताल जारी: मुक्तसर में वकील से मारपीट का विरोध; मुकदमा रद्द करने और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मणिपुर भाजपा अध्यक्ष के घर में तोड़फोड़, भीड़ ने थाउबल जिले में BJP कार्यालय में आग लगाई

वीडियो मणिपुर के थाउबल जिले की है, जहां भीड़ ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी।

वीडियो मणिपुर के थाउबल जिले की है, जहां भीड़ ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी।

मणिपुर में दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन अब हिंसक हो गए हैं। भीड़ ने इंफाल में मणिपुर की भाजपा अध्यक्ष शारदा देवी के घर में तोड़फोड़ की। वहीं, थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी। इंफाल में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों ने पैलेट गन चलाई। इस दौरान एक स्टूडेंट के सिर में पैलेट गन के छर्रे घुस गए, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, CBI की स्पेशल टीम ने स्टूडेंट्स की हत्या से जुड़े सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।

शिमला के बालूगंज पहुंची प्रियंका गांधी: शिव मंदिर लैंडस्लाइड में परिवार के सात लोगों को खोने वाली नीतिका से की मुलाकात; बंधाया ढांढस

ये खबर अहम क्यों है: मणिपुर को अगले 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है। इस दौरान वहां आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) भी लागू रहेगा। हालांकि, इंफाल वैली के आसपास के 19 पुलिस स्टेशनों के इलाकों को इससे अलग रखा गया है। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर लगभग 1700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. मेनका गांधी बोलीं- इस्कॉन वाले गाय कसाइयों को बेचते हैं, संस्था ने आरोपों को झूठा बताया

भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रही हैं कि जो गायें दूध नहीं देतीं, इस्कॉन वाले उन्हें कसाइयों को बेच देते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इस्कॉन की एक गोशाला में गई थी। गौशाला में एक भी गाय ऐसी नहीं मिली, जो दूध न देती हो। न ही कोई बछड़ा मिला। इसका मतलब साफ है कि वे लोग (इस्कॉन) दूध न देने वाली गायों और बछड़ों को बेच देते हैं।’

शिमला के बालूगंज पहुंची प्रियंका गांधी: शिव मंदिर लैंडस्लाइड में परिवार के सात लोगों को खोने वाली नीतिका से की मुलाकात; बंधाया ढांढस

इस्कॉन का जवाब: इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने मेनका के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने कहा, ‘मेनका जिस गौशाला के बारे में बात कर रही हैं, वहां 250 से ज्यादा दूध न देने वाली गायें और सैंकड़ों बछड़े हैं। इस्कॉन न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में गाय-बैल की रक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। हमारे यहां गाय-बैलों की जीवनभर सेवा की जाती है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. नेपाल के क्रिकेटर्स ने युवराज-रोहित के रिकॉर्ड तोड़े, भारत ने चौथे दिन 8 मेडल जीते

1. पहली तस्वीर 34 गेंदों पर शतक लगाने वाले कुशल मल्ला की है। 2. दूसरी तस्वीर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफत कौर की है। 3. तीसरी तस्वीर शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले अनंत जीत सिंह की है।

1. पहली तस्वीर 34 गेंदों पर शतक लगाने वाले कुशल मल्ला की है। 2. दूसरी तस्वीर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफत कौर की है। 3. तीसरी तस्वीर शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले अनंत जीत सिंह की है।

मणिपुर में BJP कार्यालय में भीड़ ने आग लगाई: BJP प्रेसिडेंट के घर पर हमला किया, दो स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर विरोध जारी

एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के बीच हुए टी-20 क्रिकेट मैच में कई रिकॉर्ड टूटे। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए। मंगोलिया की टीम 41 रन पर ऑल आउट हो गई और 257 रनों से मैच हार गई। यह टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों में फिफ्टी लगाकर युवराज सिंह का टी-20 में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर शतक लगाया। इससे पहले टी-20 में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35 गेंदों में बनाया

भारत का प्रदर्शन: एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत ने 8 मेडल जीते। इनमें से 2 गोल्ड समेत 7 मेडल सिर्फ शूटिंग टीम ने हासिल किए। एक मेडल सेलिंग में आया। इसके अलावा वुशू और टेनिस में भी भारत के मेडल पक्के हो गए। निखत जरीन बॉक्सिंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। भारत के 5 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल हो गए हैं। इंडिया फिलहाल मेडल टैली में छठवें नंबर पर

4. केजरीवाल के बंगला रेनोवेशन केस की जांच CBI करेगी, गड़बड़ियों का पता लगाएगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन की जांच अब CBI करेगी। एजेंसी रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों का पता लगाएगी। इसके लिए CBI ने दिल्ली के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) से रेनोवेशन के अप्रूवल, टेंडर और पेमेंट्स से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मांगे हैं। दरअसल, इस साल मई में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने LG विनय सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें दावा किया था कि केजरीवाल के बंगले पर 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च हुआ है।

ये खबर अहम क्यों है: विजिलेंस डिपार्टमेंट ने जून में PWD के 7 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके मुताबिक, ‘पुराने मुख्यमंत्री आवास को बिना सर्वे रिपोर्ट के ढहाया गया था। नया बंगला बनाने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली गई और इसे तय पैरामीटर से ज्यादा बड़ा बनाया गया। इंटीरियर डेकोरेशन में 11.3 करोड़ रुपए और मार्बल-स्टोन फ्लोरिंग पर 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Doping in Delhi state athletics meet: Former Asian Youth champion Beant Singh says random testing the only way to curb menace of performance-enhancing drugs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!