पिकअप से 2184 बोतल अंग्रेजी, देसी शराब व बीयर बरामद
करनाल से सफीदों क्षेत्र में की जा रही थी शराब की तस्करी
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों ने रोहड़ गांव के नजदीक से अंग्रेजी शराब, देशी व बीयर की बड़ी खेप से भरी पिकअप को काबू करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान माई लाल व दीपक निवासी उपलाना (करनाल) व देवेंद्र निवासी गांव सिंघाना के रूप में हुई है। पिकअप में आरोपियों द्वारा करनाल से सफीदों क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही थी।
सफीदों, सीआईए सफीदों ने रोहड़ गांव के नजदीक से अंग्रेजी शराब, देशी व बीयर की बड़ी खेप से भरी पिकअप को काबू करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान माई लाल व दीपक निवासी उपलाना (करनाल) व देवेंद्र निवासी गांव सिंघाना के रूप में हुई है। पिकअप में आरोपियों द्वारा करनाल से सफीदों क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही थी।
सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी जो करनाल से भारी मात्रा में शराब भरकर ला रही है और रोहड़ के पास पहुंचने वाली है। यह गाड़ी शराब को लेकर सिंघाना की तरफ जाने वाली है। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रोहड़ गांव के नजदीक पिकअप गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर भरी हुई मिली।
गहनता से चैकिंग करने पर गाड़ी से कुल 182 पेटी शराब बरामद हुई। जिसमें 130 पेटी बीयर व 52 पेटियों में से कुल 2184 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।