हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे 17 लोग हादसे का शिकार, बच्चे और महिला सहित 5 की मौत; 12 घायल

214
हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे 17 लोग हादसे का शिकार, बच्चे और महिला सहित 5 की मौत; 12 घायल
Advertisement

 

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ये हादसा एनएच-48 पर ऑडी गांव के नजदीक हुआ. जहां एक क्रजूर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में क्रूजर गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Xiaomi India ने क्वालकॉम को रॉयल रेमिटेंस के रूप में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया

बताया जा रहा है कि क्रूजर गाड़ी में 17 लोग सवार थे. क्रूजर गाड़ी में सवार परिवार के लोग हरिद्वार से अस्थियां बहाकर वापस जयपुर के सामोद गांव लौट रहे थे. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरियाणा: खेत में गए किसान की पीट-पीटकर हत्या, ट्रैक्टर के पास पड़ा मिला शव

 

.

.

Advertisement