स्कूली बच्चों को 250 तिरंगे झंडे वितरित

100
Advertisement
एस• के • मित्तल     
सफीदों,         आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी संस्कृति मॉडल स्कूल में एसबीआई बैंक के तत्वावधान में स्कूली बच्चों को करीब 250 तिरंगे झंडे वितरित किए। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य चैन सिंह व बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ललित कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार से हम अपने परिवार के वरिष्ठ लोगों का आदर-सत्कार करते हैं ठीक उसी प्रकार से हमें आजादी के इस वातावरण को भी आदर देने की आवश्यकता है। हमें यह आजादी एक कड़े संघर्षों व बलीदानों के उपरांत प्राप्त हुई है। आज भारत के पास गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है व चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है।
इसीलिए यह आशा की जा सकती है कि यह अमृत महोत्सव नई पीढ़ी में लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति सम्मान पैदा करेगा और उनमें आजादी पाने के लिए दिए गए बलिदानों की स्मृति जगाते हुए एक आदर्श समाज की रचना की प्रेरणा देगा।
Advertisement