सरेआम सट्टा खाईवाली करता काबू, 12720 रूपए बरामद

159
Advertisement

एस• के• मित्तल     

सफीदों,       सीआईए स्टाफ पुलिस ने नगर की गीता कालोनी सफीदों के युवक को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है। पुलिस ने उसके पास से 12720 रूपए की नकदी भी बरामद की है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि नगर की गीता कालोनी का शुभम अपने घर के सामने सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर रेड़ करके शुभम को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू कर लिया। पुलिस ने उसके पास से सट्टे का पर्चा व 12720 रूपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement