सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी काबू

266
Advertisement

10080 रुपए की सट्टा राशी बरामद

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सीआईए सफीदों ने सट्टा खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 10080 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू निवासी शिव कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम नगर के जींद रोड़ पर उप निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि बबलू निवासी शिव कॉलोनी सफीदों अपने मकान के सामने गली में सट्टा की खाईवाली कर रहा है।
सूचना पाकर टीम ने मौके पर रेड करके आरोपी को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 10080 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement