रोहतक टेंपो यूनियन के मुंशी-ड्राइवर को मारी गोलियां: दोनों PGI में भर्ती, बाइक पर आए 3 बदमाशों ने किए 10 राउंड फायर

97
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली रोड स्थित IMT की भाईचारा टेंपो यूनियन कार्यालय में मुंशी और ड्राइवर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बाइक सवार अज्ञात दो-तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से गंभीर घायल मुंशी और ड्राइवर को PGI में दाखिल कराया गया है।

स्पिन के खिलाफ कोहली और पुजारा की दिक्कतों का ऑस्ट्रेलिया किस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फायदा उठा सकता है

वहीं वारदात की सूचना मिलते ही ASP सांपला मेधा भूषण पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिनदहाडे़ की बदमाशों ने वारदात
पुलिस के मुताबिक करीब 12 बजे सूचना मिली कि IMT में दी भाईचारा टेंपो यूनियन में फायरिंग हुई है। जहां पाकस्मा निवासी सुरेश राणा मुंशी और बलियाना निवासी रामनिवास ड्राइवर के तौर पर कार्यरत हैं। अचानक बाइक पर दो-तीन युवक आए और कार्यालय के अंदर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

डेवलपर्स के लिए ट्विटर की फ्री एपीआई एक्सेस जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योंकि मस्क लुक मेक मनी: व्हाट इट मीन्स

मौके पर जांच करती पुलिस।

मौके पर जांच करती पुलिस।

पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे
जब तक दूसरे यूनियन के ड्राइवर कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए। सुरेश और रामनिवास को पैरों में गोलियां लगी हैं। तत्काल दोनों को PGI ले जाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों के बयान के बाद ही पता लग सकेगा कि वारदात क्यों और किसने अंजाम दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में 10 राउंड फायर होने की संभावना है।

 

खबरें और भी हैं…

.
‘पाकिस्तान क्रिकेट पर एक तमाचा’: मिस्बाह उल हक ने ‘ऑनलाइन कोच’ के रूप में मिकी ऑथर की नियुक्ति के लिए पीसीबी की खिंचाई की

.

Advertisement