मूसेवाला मर्डर के आरोपी से मोबाइल मिला: तरनतारन जेल में बंद है गैंगस्टर अरशद खान; यहां 2 बदमाशों की हत्या में भी था शामिल

44
App Install Banner
Advertisement

 

तरनतारन की गोइंदवाल केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर अरशद खान।

पंजाबी सिंगर शुभजीत सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में तरनतारन की गोइंदवाल केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर अरशद खान से चेकिंग के दौरान टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ है। इससे पहले भी अरशद खान से मोबाइल बरामद हो चुके हैं। गैंगस्टर से बार-बार मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राहुल गांधी का दावा- MP-छत्तीसगढ़ में जीत पक्की: बोले- तेलंगाना जीत रहे, राजस्थान करीबी मुकाबले में जीतेंगे; बिधूड़ी का बयान भाजपा का हथकंडा

जांच के लिए पुलिस ने भेजा मोबाइल
बता दें कि कुछ माह पहले जेल में हुई खूनी गैंगवार में भी अरशद खान शामिल था। इस गैंगवार में जेल में बंद दो गैंगस्टर्स की हत्या की गई थी। फिलहाल अरशद खान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस मोबाइल की जांच करेगी। अरशद खान जेल में बैठा किस-किस से बात कर रहा था। उधर, डीएसपी रविशेर सिंह ने बताया कि मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
गणेशोत्सव में आयोजित किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर सैंकड़ों लोगों को जांचा गया स्वास्थ्य, दांत व आंखे

.

Advertisement