महेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 152 डी पर बुचावास टोल के पास एक ऑल्टो कार की ट्राला से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 पुलिस कर्मचारी (SPO) जो कि पूर्व फौजी हैं घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद धनोन्दा निवासी प्रवीण (36) को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक एसपीओ प्रवीण के चाचा गंगाराम ने बताया कि मनोज निवासी गांव खेड़ी तलवाना, विष्णु निवासी धनोन्दा और प्रवीण यह तीनों रिटायर्ड फौजी हैं। तीनों एसपीओ भर्ती हुए थे। फिलहाल नारनौल में इनकी ट्रेनिंग चल रही थी। रविवार शाम के समय ट्रेनिंग करके नारनौल से अपने घर के लिए आ रहे थे। रास्ते में 152 डी बुचावास टोल के पास इनकी कार का ट्राला से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें प्रवीण की मौत हो गई, मनोज व विष्णु को हायर सेंटर रेफर कर दिया।