महेंद्रगढ़ में हैफेड केंद्र पर गुजारी रात: खाद के लिए रात 12 बजे ही आग जलाकर बैठे किसान; फसल बचाने की चिंता

 

 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ मे रेलवे रोड पर स्थित हैफेड गोदाम के बाहर यूरिया खाद लेने के लिए महिला व पुरुषों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। इनमें से कुछ किसान तो रात्रि 12 बजे तो कुछ 2 बजे आकर लाइन में लगे। सर्दी होने के कारण आग के सहारे बैठ कर रात्रि बिताई। शनिवार को भी हमें खाद नई मिला, इस वजह से आज जल्दी आना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए जाए।

जींद में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन: हिंदू जागरण मंच ने कहा- आफताब को फांसी नहीं बल्कि चौराहे पर गोली मारी जाए

यूरिया खाद लेने आए महिला व पुरुषों ने बताया कि जब सरसों की बिजाई हुई थी तब डीएपी खाद की कमी थी और अब दोबारा जब सरसों में यूरिया खाद डालने का समय आया तब फिर दोबारा यही परेशानी हो गई। वहीं खाद लेने आए किसान मक्खन लाल खातोद ने बताया कि वह रात्रि 2 बजे खाद बिक्री केंद्र के बाहर सर्दी में लाई लगाकर आग जलाकर उसके सारे बैठा था। क्योंकि शनिवार को भी वह आया था लेकिन उसे खाद नहीं मिला। अगर खाद नहीं मिलता है तो हमारी फसल को बहुत नुकसान होगा।

महेंद्रगढ़ में किसान सुबह 4 बजे ही लाइन लगाकर बैठ गए थे।

वहीं गांव बुडीन निवासी याद राम ने बताया कि वह रात्रि 12 बजे हैफेड गोदाम के बाहर रात्रि में सोया था। जिसे उसको सुबह जल्दी खाद मिल सके। शनिवार को भी लंबी लाइन होने के कारण उसको खाद नहीं मिला था। उसे खाली हाथ घर लौट ना पढ़ा था।

बेसहारा पशु बने परेशानी का सबब: नगर परिषद ने बनाई नंदीशाला के विस्तार करने की योजना, 800 पशुओं से बढ़ाकर चार हजार तक होगी

खाद लेने आई महिलाओं का कहना है कि हम सुबह से ही अपना घर का कामकाज छोड़ कर बिना कुछ खाए पीए ही यहां खाद लेने के लिए लाइन में लगी हुई है। घर में छोटे छोटे बच्चे छोड़कर आई हैं वह कैसे स्कूल जाएंगे। अभी यह भी कुछ नहीं कहा जा सकता कि आज हमें खाद मिलेगा कि नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे वह अपनी रोटी रोजी चला सके। उनका केवल कृषि से जीवन यापन होता है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रावि की साईकिल यात्रा पहुंची करनाल: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर पिता के साथ निकली 8 साल की बेटी, कन्याकुमारी तक करना है सफर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!