महेंद्रगढ़ में जमीनी विवाद गहराया: पति-पत्नी को 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के गांव चेलावास में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खेत में लड़ाई-झगड़ा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पति-पत्नी को लाठी-डंडों से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनीना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 324, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भारत में Apple का पहला स्टोर 18 अप्रैल को आधिकारिक लॉन्च से पहले प्रकट हुआ: Apple BKC के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए

लंबे समय से चल रहा जमीनी विवाद
गांव चेलावास निवासी जोगिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह व उसकी पत्नी सुनील देवी 14 अप्रैल को अपने खेत में काम कर रहे थे। हमारे खेत के पास ही अतर सिंह, दर्शना व सुमित चेलावास का खेत लगता है। इस खेत में उन्होंने अपना मकान बना रखा है। हमारा और उसका आपस में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। शाम के लगभग 4 बजे हमारे पास आए।

शोर सुनकर पड़ोसी आया और छुड़वाया
जोगिंदर के अनुसार, कुछ समय बाद नरेंद्र, सुमन, विकास भी हमारे खेत में आ गए। सभी के हाथ में कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे थे। आते ही मुझे और मेरी पत्नी को वे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब हमने इनको गाली देने से मना किया तो इन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और हमें नीचे गिरा दिया। थप्पड़ मुक्के व लाठी-डंडों से मारपीट की। हमने शोर मचाया तो जयप्रकाश आया और हमें छुड़वाया।

फतेहाबाद में खेतों में भीषण आग लगी: रतिया-भूना के बीच हादसा, तेज हवा से पूरे इलाके में फैली, कई एकड़ में भूसा जलकर राख

जान से मारने की धमकी देकर गए
जोगिंदर के अनुसार, उन्होंने मुझे गाड़ी में डालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ होने के कारण मुझे छोड़ दिया। जाते-जाते यह कहने लगे कि आज तो तुम बच गए, दोबारा मौका मिलेगा तो तुम्हें जान से मार देंगे। मुझे व मेरी पत्नी को कनीना के उप नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हम दोनों को PGI रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन परिजन हमें रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश मार्च: नई कपड़ा मार्केट से लेकर क्रांतिमान तक निकाला जाएगा; डीसी को देंगे ज्ञापन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!