फरीदाबाद में बिजनेसमैन पर CGST टीम की रेड: दीवारों में छुपाकर रखा 3 करोड़ बरामद, अंदर आलमारी बना प्लास्टर कर ऊपर की थी चित्रकारी

83
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर 9 में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) की टीम ने रेड की। जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। छापेमारी की यह कार्रवाई घर और सेक्टर 6 स्थित कंपनी पर एक साथ की गई।

ब्लाक सीवरेज खोलने में पब्लिक हेल्थ विभाग फेल: गंदगी से भरे सीवर हर दिन ओवरफ्लो, शिकायत के बाद भी अधिकारी और फील्ड स्टाफ समस्या कर रहे नजर अंदाज

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बिजनेसमैन के घर से करीब 3 करोड़ कैश बरामद हुआ। यह कैश दीवारों के अंदर छिपाकर रखा गया था। इस बारे में सीजीएसटी की टीम ने आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है। अब आयकर विभाग भी मामले की जांच करेगा। कहा जा रहा है कि उद्यमी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए बिना ही कारोबार कर रहा था। फिलहाल विभाग का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

टूल्स बनाने का काम करता है बिजनेसमैन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्यमी की सेक्टर 6 में कंपनी है। उसमें वह टूल्स बनाने का काम करता है। सेक्टर 9 में मकान बना रखा है। सीजीएसटी को सूचना मिली थी कि उक्त उद्यमी बिना सीजीएसटी जमा किए ही कारोबार कर रहा है। सूचना पर सीजीएसटी फरीदाबाद की एंटी इवेंशन ब्रांच ने टीम गठित कर गुरुवार की देर रात कंपनी और घर पर एक साथ छापेमारी की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से टीम को करीब तीन करोड़ रुपए की कैश मिला। ये कैश दीवारों के अंदर आलमारियां बनाकर रखी गया था।

कर्मवीर सैनी ने दिया 11 अप्रैल को कुरूक्षेत्र में महात्मा ज्योतिबा फूले जन्म शताब्दी समारोह का निमंत्रण

मशीन से कराई गई कैश की गिनती
विभागीय सूत्रों के मुताबिक बताया कि बिजनेसमैन से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कैश दीवारों में छिपाकर रखा गया है। इसके ऊपर से प्लास्टर कराके चित्रकारी कराई गई थी। जब प्लास्टर हटाया गया तो कैश बरामद हुआ। उसकी गिनती के लिए मशीन मंगाकर गिनती कराई गई। जिसमें करीब तीन करोड़ रुपए पाए गए। सीजीएसटी विभाग ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी। अब दोनों विभाग मामले की जांच में जुटी हैं।

मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर की जा रही जांच
विभागीय सूत्रों ने बताया कि बिजनेसमैन का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उसकी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उद्यमी ने अपने उत्पाद का कितना सीजीएसटी जमा नहीं कराया है। कितने माल आदि की सप्लाई बाहर कर चुका है। इनकम टैक्स रिटर्न क्यों नहीं भर रहा था?। इसके अलावा उसके अन्य लेन-देन की जांच की जा रही है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement