पानीपत में 4 महिलाओं से गैंगरेप-लूटपाट: हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाया; पूरी रात की दरिंदगी, एक पीड़िता की मौत

 

हरियाणा के पानीपत जिले में 5-6 बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित डेरा और मछली फॉर्म हाउस पर काम करने वाली महिलाओं को बदमाशों ने अपनी हवस का शिकार बनाया।

जींद सरपंच एसोसिएशन का ऐलान: 23 को कृषि मंत्री का होगा विरोध; बुआना में कार्यक्रम रद्द करने की मांग, DC से मिले

बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक गांव में रात को खेत में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट कर पैसे छीने और परिवार के पुरुष, बच्चों को बंधक बनाकर महिलाओं के साथ गैंगरेप किया।

अचानक घुस गए डेरे में
पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि गांव से दूर डेरे में परिवार सहित रहते हैं। रात लगभग एक बजे चार नकाबपोश युवक उनके डेरे में घुस गए। उनके पास चाकू व पिस्तौल थी। उन्होंने हथियार के बल पर परिवार के तीन पुरुषों व बच्चों को हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।

उसके बाद महिलाओं को जबरदस्ती खींचकर बाहर बरामदे में ले आए। चारों ने हथियार के बल पर पूरी रात महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। शोर मचाने पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी। सुबह 4 बजे तक महिलाओं के साथ दरिंदगी की। उसके बात जाते हुए महिलाओं को भी कमरे में बंद कर दिया।

चंद्रयान-3 के फिर जागने की उम्मीद: साउथ पोल पर सूरज की रोशनी पहुंचने लगी, इसरो कल संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेगा

घर पर रखी नकदी भी लूट कर ले गए। सुबह 5 बजे महिला ने जानकर किसान को फोन करके घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बंधक परिवार को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व DSP कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस महिलाओं को मेडिकल के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर गई। FSL की टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!