पत्नी के अफेयर से परेशान पति लापता: फतेहाबाद में भाई ने भाभी और उसके परिजनों पर लगाए आरोप

60
Quiz banner
Advertisement

फतेहाबाद में पुलिस ने भाई की शिकायत पर युवक की पत्नी और उसके मायके वालों पर मामला दर्ज किया है।

हरियाणा के फतेहाबाद में घरेलू कलेश के चलते बीते माह आजाद नगर से एक युवक लापता हो गया। अब युवक के भाई ने युवक की पत्नी व ससुराल वालों पर प्रेम प्रसंग के चलते उसके भाई को परेशान करने, तलाक के लिए दबाव बनाने और गायब करवाने का आरोप जड़ा है। पुलिस ने युवक की पत्नी, ससुर, दो सालों व एक अन्य के खिलाफ धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया है।

शूटआउट थ्रिलर में मुंबई सिटी एफसी पर जीत के बाद आईएसएल फाइनल में बेंगलुरू एफसी

पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी राजेश ने बताया कि उसका भाई 19 फरवरी से घर से गायब है। उसने आरोप लगाया कि उसकी भाभी का किसी युवक से अफेयर काफी समय से चल रहा है, जिसका उसके मायके को भी पता था। इसी कारण घर पर कलेश रहता था और उसके भाई को मारपीट कर तलाक के लिए दबाव बनाया जाता था।

आरोप है कि जब उसका भाई माना नहीं तो उसको गायब करवा दिया गया। पुलिस ने युवती, उसके पिता, दो भाइयों व कथित प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement