पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया।
एस• के• मित्तल
जींद, गांव ईटल कलां से घर के सामने खडे ट्रैक्टर चोरी के आरोप में जींद पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू वासी कमाचखेडा के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि चौकी टेंडरी मोड जींद में ईटलकलां निवासी जयबीर सिंह ने शिकायत में बताया कि दिनांक 27/28 नवंबर 2021 की रात को उसके अपने मकान के सामने खडा ट्रैक्टर इंडोफार्म किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया।
CBSE Term 2 Class 10 Science: सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान का पेपर आज, जानें महत्वपूर्ण बातें और निर्देश
उसने शाम को करीब 8 बजे ट्रैक्टर अपने घर के सामने ख़डा किया था जो कि सुबह वहां नही मिला। जिस पर थाना सदर जींद में चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरु की गई। इस मामले पर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी मुख्य सिपाही राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी की वारदात पर लगातार छानबीन की जा रही थी जिसके बाद जितेन्द्र उर्फ जीतू वासी कमाचखेडा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है आरोपी ने प्रांरभिक पुछताछ में चोरी की बात को कुबूल किया। आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया हुआ ट्रैक्टर बरामद किया जा सके।
CBSE Term 2 Class 10 Science: सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान का पेपर आज, जानें महत्वपूर्ण बातें और निर्देश