Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों-असन्ध सड़क मार्ग पर बीती रात एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से रोहढ गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हजारा सिंह के बेटे जितेंद्र ने बताया कि रात वह उसके पिता के साथ सफीदों-असन्ध सड़क मार्ग पर उनके गांव के बस स्टॉप पर खड़ा था।
सफीदों, सफीदों-असन्ध सड़क मार्ग पर बीती रात एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से रोहढ गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हजारा सिंह के बेटे जितेंद्र ने बताया कि रात वह उसके पिता के साथ सफीदों-असन्ध सड़क मार्ग पर उनके गांव के बस स्टॉप पर खड़ा था।
सफीदों की तरफ से लापरवाही व बहुत तेज गति से आए एक जॉन डियर ब्रांड के ट्रैक्टर की टक्कर उसके पिता को लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि उन्हें असंध के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीरता के कारण करनाल के कल्पना चावला पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। उन्हें करनाल ले जाया जा रहा था कि बीच रास्ते ही उनकी मौत हो गई।
जितेंद्र की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Advertisement