जम्मू-कश्मीर में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर: लश्करे-तैयबा से जुड़े थे; एक आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था

38
App Install Banner
Advertisement

 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशीपोरा में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। इनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार के नाम से हुई है। दोनों लश्करे-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे।

जम्मू-कश्मीर में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर: लश्करे-तैयबा से जुड़े थे; एक आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था

कश्मीर के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने बताया कि आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। इलाके में बड़ी संख्या में सैन्य बल तैनात है। और भी आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

फरवरी में हुई थी संजय शर्मा की हत्या
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 26 फरवरी को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आतंकियों ने 40 साल के संजय पर तब हमला किया, जब वह सुबह 10.30 बजे पत्नी के साथ मार्केट जा रहे थे।

संजय अचान गांव के रहने वाले थे और बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे। अक्टूबर 2022 के बाद ये कश्मीर घाटी की पहली टारगेट किलिंग थी। संजय की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली।

अमित शाह आज तेलंगाना में जनसभा करेंगे: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यह राज्य का पहला दौरा, 30 नवंबर को वोटिंग

इस संगठन ने एक मैसेज जारी करके कहा कि आज सुबह हमने अचान (पुलवामा) के रहने वाले काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा को एलिमिनेट कर दिया। हमने इससे पहले कई बार वॉर्निंग दी है कि भारत के कश्मीरी पंडितों, हिंदू और पर्यटकों को यहां खत्म कर दिया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

संजय जब अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला किया।

संजय जब अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला किया।

दो दिन बाद ही मारा गया था संजय शर्मा का हत्यारा
कश्मीर के अवंतीपोरा के पडगामपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच 27 फरवरी की रात से मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें मंगलवार दोपहर तक सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस को मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने बताया कि पहले मारा गया आतंकी अकीब मुश्ताक भट और दूसरा आतंकी एजाज अहमद भट है। एजाज, जैश के लिए काम करता था, जबकि अकीब ने संजय शर्मा की हत्या की थी। अकीब ए कैटेगरी का लिस्टेड आतंकी था। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम किया था, फिर वह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के साथ जुड़ गया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

टारगेट किलिंग पर कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन; महबूबा मुफ्ती का सवाल- आतंकवाद खत्म तो शर्मा को किसने मारा

संजय शर्मा हत्या के विरोध में सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से बाहर ट्रांसफर की अपनी मांग दोहराई। महबूबा मुफ्ती ने सवाल किया कि अगर आतंकवाद खत्म हो गया तो उसे किसने मारा? सरकार क्या कर रही है? पूरी खबर यहां पढ़ें…

अनंतनाग के कोकेरनाग में 7 दिन चला एनकाउंटर: लश्कर-ए-तैयबा आतंकी उजैर खान मारा गया; दो आतंकियों के शव मिले

पिछले महीने कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच सात दिन मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के आखिरी दिन लश्कर-ए-तैयबा (LET) आतंकी उजैर खान मारा गया। कश्मीर पुलिस ने मंगलवार 19 सितंबर को इसकी पुष्टि की। सुरक्षाबलों ने उजैर खान का शव बरामद किया है

 

खबरें और भी हैं…

.Follow us on Google News:-

 

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJunvQswqMLUAw?ceid=IN:en&oc=3

.

Advertisement