चपरासी की संदिग्ध हालात में मौत: करनाल के सेक्टर-9 में घर से मिला शव, पड़ोसियों ने बदबू आने पर बुलाई पुलिस

 

 

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-9 स्थित एक मकान से सोमवार को संदिग्ध हालात में एक डेडबॉडी मिली। यह डेडबॉडी मकान मालिक ईश्वर सिंह की थी। इस घर का मालिक ईश्वर सिंह सरकारी चपरासी है। आसपड़ोस के लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दी।

रेवाड़ी नगर परिषद XEN का इस्तीफा: 2 सप्ताह का वक्त देकर सरकार और मुख्यालय ने पूछी मंशा; कई माह से चल रही उथल-पुथल

करनाल में सेक्टर-9 पुलिस चौकी के इंचार्ज सुलिंद्र सिंह ने बताया कि 57 वर्षीय ईश्वर सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार में चपरासी था। इसका दफ्तर बीएसएनएल कार्यालय के सामने रेडक्रॉस मार्केट के पास है।

ईश्वर सिंह सेक्टर-9 में अकेला रहता था। सोमवार को उसके घर के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि ईश्वर सिंह के मकान से बदबू आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में ईश्वर सिंह का शव पड़ा मिला। डेडबॉडी की हालत देखकर लग रहा था कि वह कई दिन पुरानी है।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध को लेकर रानी तालाब पर चलाया गया जागरूकता अभियान

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर ईश्वर सिंह के परिवार को सूचना दे दी।

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला में तेजधार हथियार से पत्नी को काटा: पति ने हत्या के बाद खुद फोन करके पुलिस को दी सूचना, पशु बाड़े में मिला शव

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!