गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       पिल्लूखेड़ा पुलिस ने पुर्व सरपंच पर गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव रजाना कलां निवासी दलबीर ने कहा कि मैं एक आरटीआई एक्टिविस्ट हुं और गांव के पुर्व सरंपच जसमेर सैनी ने अपने कार्यकाल में उसने अपने परिवार व गांव में ही अपने कुछ खास लोगों की गलत तरीके से झुठे दस्तावेज लगाकर बुढापा पेंशन फर्जी तरीके से बनावाई थी।
मुझे इस बात का जब पता चला तो मैने आरटीआई लगाकर इस बात का पता लगाया व मेरे निरंतर प्रयास के बाद पूर्व सरंपच जसमेर व करीब 5-7 लोगों के खिलाफ इस संबध में थाना पिल्लुखेडा में मुकद्दमा दर्ज हुआ था। इसके बाद मंै इस मुकद्दमें की अपने तौर पर पैरवी भी कर रहा हुं और जसमेर सरपंच द्वारा उसके कार्यकाल में उसके द्वारा किए गए और भी इसी प्रकार के घोटाले उजागर करने मे प्रयास कर रहा हुं। इन्ही बातों की वजह से पूर्व सरपंच जसमेर मेरे ऊपर इस प्रकार का दबाव बनाता आ रहा है व मुझे व मेरे बच्चो को गांव मे आते जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे चुका है। जसमेर इसी प्रयास में मेरे ऊपर दो तीन बार गांव मे आते-जाते हुए बहाने से गाड़ी मेरे ऊपर चढाने की कोशिश कर चुका है। पूर्व सरपंच जसमेर द्वारा बार-बार धमकी देने की वजह से मैने अब अपने घर से बाहर निकलना भी बंद कर रखा है। 21 मई की रात करीब सवा 2 बजे मेरे अपने घर मे गली के साथ लगते कमरे में अकेला सो रहा था। उसी समय मेरे घर का दरवाजा किसी अनजान व्यक्ति ने दरवाजा खोला।
दरवाजे के खुलने की आवाज सुनकर मैं घबराकर चारपाई से खड़ा हुआ तो मुझे एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरी छाती पर धक्का मारकर वापिस चारपाई पर गिरा दिया और उसने अपनी जेब से एक पिस्तौल निकालकर मेरी बाईं तरफ छाती के ऊपर रखकर मुझे कहा कि हमारे भाई जसमेर सैनी के खिलाफ आगे की जांच भगवान के पास जाकर कर लेना और इतना बोलने के बाद उसने मेरे उपर गोली चला दी और भाग गया और मै बेहोश हो गया। जब मैं होश में आया तो अपने आप को अस्पताल मे पाया। पूर्व सरपंच जसमेर सैनी ने मुझे जान से मारने कि नियत से मेरे ऊपर घर में हमला करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 307, 120बी व आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!