Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव अंटा स्थित हैड पर एक बच्चा नहर में गिरकर बह गया। बच्चे की पहचान गांव अंटा निवासी नेहार (8) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सफीदों, उपमंडल के गांव अंटा स्थित हैड पर एक बच्चा नहर में गिरकर बह गया। बच्चे की पहचान गांव अंटा निवासी नेहार (8) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश करने का अभियान चलवाया। मिली जानकारी के अनुसार गांव अंटा का नेहार (8) अपने एक दोस्त के साथ नहर पर खेलने के लिए आया था। इसी दौरान वह शौच करने के उपरांत नेहार हाथ धाने के लिए नहर के पास उतरा तो हाथ धोते-धोते वह नहर में पलटी खाकर डूब गया। कुछ ही देर में नहर की विशाल जलराशी में समा गया। नेहार के डूबने की सूचना उसके दूसरे साथी ने गांव में जाकर परिजनों व ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और नेहार की तलासी अभियान चलाया। उधर इस मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल करके बच्चे का सर्च अभियान चलवाया।
वहीं बच्चे के पिता बिल्लू व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बिल्लू ने बताया कि उसका बेटा नेहार अपने दोस्त के साथ करीब साढे 3 बजे घर से खेलने के लिए आया था। वह शौच करके नहर में हाथ धोने के लिए उतर गया और अनियंत्रित होकर नहर में डूब गया। उधर ग्रामीणों ने प्रशासन से मुनक हेड से पानी बंद करवाने की मांग की ताकि बच्चे को तलाश किया जा सके। इस मामले में सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है कि नहर में बच्चे की डूबने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी नहर व पानी की अधिकता होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है। उच्चाधिकारियों से बातचीत करके पीछे से नहर में पानी कम करवाया जा रहा है। जैसे ही नहर का पानी कम होगा बच्चे की तलाश की जाएगी।
बड़ी नहर होने से आ रही है दिक्कत
अंटा हैड नहर काफी विशालकाय होने के कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस नहर से दो अलग-अलग नहरें विभाजित होती है। जिनमें से एक नहर गांव उरलाना की तरफ तो दूसरी नहर असंध की तरफ जाती है। अब पुलिस व ग्रामीण इस पशोपेश में है कि बच्चा बहकर कौन सी नहर में गया होगा। वैसे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बच्चा उरलाना गांव की तरफ जा रही बुटाना नहर की तरफ बहकर गया होगा क्योंकि अक्सर इस प्रकार के हादसों में व्यक्ति बहकर उरलाना की तरफ ही जाता है। इस नहर में पानी की काफी अधिकता है और अगर पीछे से पानी भी बंद कर दिया जाए तो नहर में पानी कम होने में कई घंटे लग जाएंगे।
अंटा हैड नहर काफी विशालकाय होने के कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस नहर से दो अलग-अलग नहरें विभाजित होती है। जिनमें से एक नहर गांव उरलाना की तरफ तो दूसरी नहर असंध की तरफ जाती है। अब पुलिस व ग्रामीण इस पशोपेश में है कि बच्चा बहकर कौन सी नहर में गया होगा। वैसे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बच्चा उरलाना गांव की तरफ जा रही बुटाना नहर की तरफ बहकर गया होगा क्योंकि अक्सर इस प्रकार के हादसों में व्यक्ति बहकर उरलाना की तरफ ही जाता है। इस नहर में पानी की काफी अधिकता है और अगर पीछे से पानी भी बंद कर दिया जाए तो नहर में पानी कम होने में कई घंटे लग जाएंगे।
तीन बहनों पर इकलौता भाई है नेहार
इस घटना में सबसे अहम बात यह भी है कि नेहार अपनी बड़ी बहनों पर इकलौता भाई है। अगर दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी हो जाती है तो तीनों बहनों के ऊपर से भाई का साया उठ जाएगा। नेहार गांव अंटा के राजकीय स्कूल की पांचवी कक्षा का छात्र है।
इस घटना में सबसे अहम बात यह भी है कि नेहार अपनी बड़ी बहनों पर इकलौता भाई है। अगर दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी हो जाती है तो तीनों बहनों के ऊपर से भाई का साया उठ जाएगा। नेहार गांव अंटा के राजकीय स्कूल की पांचवी कक्षा का छात्र है।
Follow us on Google News:-
Advertisement