कॉमन वैल्थ गेम्स 2022 पैरा पावर लिफ्टिंग में जींद के कोच सुधीर ने जीता स्वर्ण पदक

129
Advertisement

उपायुक्त डॉ• मनोज कुमार ने कोच सुधीर को दी बधाई

एस• के• मित्तल     
जीन्द,        इग्लैंड के बर्मिघम में चल रहे कॉमल वैल्थ गेम्स 2022 पैरा पावर लिफ्टिंग  में जींद के कोच सुधीर ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है।  इसको लेकर उपायुक्त डॉ• मनोज कुमार ने कोच सुधीर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोच सुधीर ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है।
श्री सुधीर को अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता व जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों ने भी बधाई दी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुमारी संतोष धीमान ने बताया कि सुधीर अर्जुन स्टेडियम में पैरा पावर लिफ्टिंग कोच के पद पर नियुक्त है। सुधीर कोच के स्वर्ण पदक जीतने पर खेल कार्यालय क्लब द्वारा मिठाई बांटी गई। उन्होंने बताया कि कोच सुधीर  जिला सोनीपत के निवासी है।
उन्होंने बताया कि सुधीर कोच का जींद आगमन पर प्रशासन व आमजन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिला जींद के समस्त खिलाडियों तथा खेल प्रेमियों में कोच सुधीर को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर खुशी की लहर है।
Advertisement