कुरुक्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में 3 कांवड़ियों की मौत: डॉक्टर की कार ने 7 कांवड़ियों-राहगीर को कुचला; मृतक जींद-कैथल के

 

कुरुक्षेत्र में ढांड रोड पर हादसे के बाद मचल अफरा तफरी। मौके पर पहुंची पुलिस और पलटी पड़ी गाड़ी।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांवड़ियों के साथ आज एक और बड़ा हादसा हो गया। मारकंडा नदी में बहे 3 कांवड़ियों का अभी सुराग भी नहीं लगा था कि कुरुक्षेत्र-ढांड रोड पर गांव का कमोदा के पास एक तेज रफ्तार कार ने 7 कांवड़ियों व एक अन्य राहगीर को कुचल दिया। इसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

‘जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमने बहुत मिस किया है’: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि आगे चलकर कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा

हादसे के बाद मौके का हाल।

हादसे के बाद मौके का हाल।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़िए कुरुक्षेत्र से होते हुए अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच कैथल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। इससे 2 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल 6 कांवड़ियों, एक राहगीर को, जो गांव कमोदा का रहने वाला है, को नागरिक हॉस्पिटल में ले जाया गया। अस्पताल में एक अन्य कांवड़िए ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मौके पर पलटी कार और पहुंची पुलिस।

मौके पर पलटी कार और पहुंची पुलिस।

मृतक कांवड़ियों की पहचान सोहन लाल (40) गांव गुरसर नरवाना जींद, राकेश (35) व राजेंद्र (33) गांव शिमला कैथल के रूप में हुई है। वहीं घायल होने वाले पांच लोगों में 4 कांवड़िए गांव ढूंढ़वा जिला जींद और एक राहगीर गांव सोहन लाल (40) गांव गुरसर नरवाना जींद, राकेश (35) व राजेंद्र (33) गांव शिमला कैथल के रूप में हुई है। वहीं घायल होने वाले पांच लोगों में 4 कांवड़िए गांव ढूंढ़वा जिला जींद कमोदा कैथल का रहने वाला है। पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर डॉ मनजीत चरखी दादरी का रहने वाला है। वह कुरुक्षेत्र के आदेश हॉस्पिटल में डॉक्टर है।

भोलेनाथ पर जलाभिषेक करके जितेन्द्र देशवाल ने किया जन आशीर्वाद का समापन कहा – विकास और रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता

हादसे के बाद अस्पताल में लगी भीड़।

हादसे के बाद अस्पताल में लगी भीड़।

ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, जिसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। उनके परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। शनिवार को अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने साथ वाले कांवड़ियों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़िए..

कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी में बहे 3 कांवड़िये:बच्चे को बहता देख बचाने के लिए उतरे थे; तलाश में जुटे गोताखोर

कुरुक्षेत्र में कांवड़ियों के बहने के बाद ग़मजदा परिजन।

कुरुक्षेत्र में कांवड़ियों के बहने के बाद ग़मजदा परिजन।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी में उतरे 3 कांवड़िये पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर की टीम उनकी तलाश में जुटी है, मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। तीनों शाहाबाद के गांव सुलखनी के रहने वाले हैं।वहीं उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरी खबर पढ़ें

सोनीपत में हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत:पानीपत-गोहाना रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर; 7 घायलों में 3 की हालत गंभीर

सोनीपत में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

सोनीपत में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में बीती रात को बड़ा हादसा हो गया। पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 कावड़ियों की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया, जहां से 3 को गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर किया गया है।...पूरी खबर यहां पढ़ेंः

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहतक पुलिस की एडवाइजरी: डाक कांवड़ियों के लिए विशेष रूट तैयार, गोहाना आउटर से डायवर्ट होंगे भोले के भक्त

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!