किसानों ने लूदाना के टोल प्लाजा को कराया बंद

171
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       गोहाना-जींद सड़क मार्ग पर उपमंडल सफीदों के गांव लूदाना के समीपवर्ती टोल बैरियर को किसानों ने शुक्रवार को हटवा दिया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार खटकड़ टोल प्लाजा पर बैठे किसानों में यूनियन के प्रवक्ता सुशील नरवेल कहीं जा रहे थे कि लूदाना गांव के समीपवर्ती टोल बैरियर पर उन्हें टोल कर्मियों ने रोक लिया।
टोल मांगने पर नरवेल ने अपना परिचय दिया तो टोल कर्मी टोल लेने पर अड़े रहे और इसी बीच हाथापाई हो गई। सुशील का आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इस पर सुशील ने खटकड़ टोल प्लाजा पर बैठे किसानों को इसकी सूचना दी तो तीस-चालीस की संख्या में किसान लूदाना टोल प्लाजा पर पहुंच गए जिन्होंने टोल बैरियर को बंद करा दिया  समाचार लिखे जाने तक टोल कर्मी केबिन छोड़ चुके थे
और कुछ किसान टोल प्लाजा के समीप सड़क पर जमे थे तथा सुशील आरोपी टोल कर्मियों पर मामला दर्ज कराने को अपना मेडिकल चेक अप कराने के लिए सरकारी अस्पताल गए हुए थे।
Advertisement